Diwali 2024: जयपुर' मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी' इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई' आजादी के बाद पटेल की दृढ़शक्ति ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया, जो हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है'
CM से मिलने पहुंच रहें लोग
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की ऐतिहासिक पहल का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को मजबूती मिल रही है' इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे'
सीएम से मिलने पहुंच रहे नेता-अधिकारी
दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने का सिलसिला जारी है' सीएम आवास पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अविनाश गहलोत, सुरेश रावत, केके बिश्नोई सहित कई नेता पहुंचे' भाजपा नेता श्रवण सिंह बगड़ी, मुकेश दाधीच, प्रह्लाद राय टांक, ओंकार सिंह लखावत, सुखवीर सिंह जौनापुरिया, विजय बैंसला, डॉ. अपूर्वा सिंह, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, श्याम अग्रवाल, ओमप्रकाश भड़ाना, सरदार अजयपाल सिंह, देवी सिंह शेखावत ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की'
मुख्य सचिव सुधांश पंत, शिखर अग्रवाल, अभय कुमार, सुबोध अग्रवाल, शुभ्रा सिंह, कुलदीप रांका, गायत्री राठौड़, सुषमा अरोड़ा, नवीन जैन, केके पाठक, हेमंत गेरा, अजिताभ शर्मा, रोहित गुप्ता, महेंद्र सोनी, अरिजीत बनर्जी, शुचि त्यागी, के. कविता, संदेश नायक, सिद्धार्थ सिहाग, आनंदी, और कुंजीलाल मीणा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे'
ये भी पढ़ें- दीपावली से पहले रिटायर्ड आर्मी जवान ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, घर में चल रही थी पोतियों की शादी की तैयारी