Jhunjhunu Crime News: दीपावली के त्योहार का उत्साह और घर में दो पोतियों की शादी की तैयारी की व्यस्तता के बीच आर्मी के रिटायर्ड जवान ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. दिल दहलाने वाला यह हादसा राजस्थान के झुंझुनूं जिले से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड आर्मी जवान ने घर और कार में भी आग लगा ली. आग में बुरी तरह से झुलसने के कारण जवान की मौत हो चुकी है. इससे परिवार की दीपावली के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
झुंझुनूं के कसेरू गांव की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा झुंझुनूं के कसेरू की है. आग लगाने वाले पूर्व सैनिक की पहचान सुखदेव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व सैनिक ने पहले कार और मकान में आग लगाई. आग से कार और मकान में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया.
दीपावली से एक रात पहले खुद को लगाई आग
बताया गया कि यह हादसा बुधवार देर रात मतलब की दीपावली के एक रात पहले झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ के कसेरू गांव के हनुमान नगर की है. यहां पूर्व सैनिक सुखदेव अपने परिवार के रहते थे. बीती रात उन्होंने घर में आग लगाने के बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया.
पत्नी के निधन के बाद बेटों से अलग रह रहा था पूर्व सैनिक
मुकुंदगढ़ पुलिस ने बताया कि पूर्व सैनिक सुखदेव सिंह अपनी पत्नी के निधन के बाद से बेटों से अलग रह रहा था. देर रात को पूर्व सैनिक सुखदेव ने पहले अपनी ऑल्टो कार में पेट्रोल से आग लगाई इसके बाद मकान में रखे सामान में आग लगाई फिर खुद को आग लगा ली.
नवलगढ़ में इलाज के दौरान हुई मौत
आग की लपटें देख पड़ोसियों ने पुलिस और मुकुंदगढ़ नगरपालिका की दमकल को इनकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पेट्रोलिग की गाड़ी से झुलसे पूर्व सैनिक को मुकुंदगढ़ अस्पताल लेकर पहुंची जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झुलसे पूर्व सैनिक को जिला अस्पताल नवलगढ़ रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - करौलीः कैला देवी का दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, कार में मिली लहूलुहान लाश