सीएम भजनलाल ने परिवार के साथ गिरिराज महाराज के किए दर्शन, परिक्रमा मार्ग को विकसित करने के दिए निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने परिवार के साथ गोवर्धन महोत्सव के दिन एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. सीएम ने अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ गिरिराज महाराज की तलहटी में मौजूद श्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर में गोवर्धन पूजा में शामिल हुए.

Rajasthan News: पूरे देश में शनिवार को गोवर्धन पूजा के त्योहार का माहौल है. इसी क्रम में राजस्थान के भरतपुर जिले में गोवर्धन महोत्सव के मौके पर गिरिराज महाराज के दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर दिग्जले के पूछरी गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गोवर्धन पूजा पर्व के अवसर पर गिरिराज महाराज की तलहटी में मौजूद श्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की. राजस्थान के भरतपुर में गिरिराज जी की डेढ़ किलोमीटर परिक्रमा स्थित है, जिसका मुख्यमंत्री ने दौरा किया और इसके विकास को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

अंग वस्त्र से किया सीएम का सम्मान  

सीएम भजनलाल शर्मा पत्नी गीता शर्मा और बड़े बेटे आशीष शर्मा के साथ पूछरी गांव दोहापर एक बजे पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने गिरिराज महाराज की तलहटी में मौजूद मुकुट मुखारविंद मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर महंत मोती सिंह ने मुख्यमंत्री उनकी पत्नी और बेटे का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया.

उसके बाद मुख्यमंत्री ने गिरिराज महाराज की तलहटी में 56 भोग प्रसाद के दर्शन किए. साथ ही गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर रहे भक्तों को गोवर्धन पूजा की शुभकामना देते हुए दीपावली की रामा श्यामा की. इसके बाद उन्होंने श्रीनाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में भाग लेकर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया.

विकसित बने राजस्थान  

जिले में दौरे के दौरान सीएम ने सभी प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि "गिरिराज महाराज और मुरली वाले से मैं यही प्रार्थना करता हूं कि हमारा राजस्थान विकसित राजस्थान बने, हमारा राजस्थान उत्कृष्ट राजस्थान बने और राजस्थान का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल हो".

Advertisement

पत्नी के साथ गोवर्धन पूजा करते हुए सीएम भाजनलाल शर्मा

परिक्रमा मार्ग को विकसित करें 

इसके बाद भजनलाल शर्मा पूछरी स्थित गेस्ट हाउस में डीग जिला अधिकारियों से वार्ता करते हुए गिरिराज परिक्रमा मार्ग की डेढ़ किलोमीटर को विकसित करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जल्दी से जल्दी गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग में टीन सेट लगाए जाएं. इसके अलावा परिक्रमा मार्ग में भक्तों के लिए धर्मशाला और सुलभ शौचालय का निर्माण करने के साथ-साथ पौधे लगाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- गहलोत बोले- BJP ने हमारी योजनाओं को बंद कर दिया, PM सर्वे करवा लें कितने लोग नाराज हैं

Advertisement