CM Bhajal lal Sharma News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर पहुंचे. जहां हवाई अड्डे पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, पूर्व महापौर सुशीला कंवर ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा नेता शिवराज बिश्नोई, दिलीप पुरी, दीपक पारीक, गोपाल गहलोत, विक्रम सिंह राजपुरोहित, सत्यप्रकाश आचार्य सहित कई नेता मौजूद रहे.
सीएम भजनलाल बीकानेर में 22 मई को प्रधानमंत्री के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने आए हैं. इसके अलावा बीजेपी के जरिए आयोजित तिरंगा यात्रा में हिस्सा भी लेंगे. जो भारतीय सशस्त्र बलों को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की जा रही है. तैयारियों का जायजा लेने के अलावा, सीएम देशनोक के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे पीएम के दौरे से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे.
करणी माता मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम दोपहर 12.30 बजे जयपुर हवाई अड्डे से रवाना हुए थे और दोपहर 2 बजे के बाद बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचें. जहां से वह दोपहर रिद्धि सिद्धि भवन में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसके बाद शाम 4.00 बजे पालना गांव में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5.10 बजे, वे करणी माता मंदिर जाएंगे और बाद में तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे. इसके बाद, सीएम शाम 6.30 बजे देशनोक से रवाना होंगे और शाम 7.15 बजे नाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वे जयपुर के लिए रवाना होंगे.
अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल है देशनोक
प्रधानमंत्री मोदी, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार राजस्थान का दौरा करने वाले हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा देशनोक से लगभग 200 किमी दूर है. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के कई रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे, जिसमें देशनोक का रेलवे स्टेशन भी शामिल है.वे कार्यक्रम के दौरान आम जनता को संबोधित भी करेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा उनके साथ रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, देशनोक के इस मंदिर में करेंगे पूजा