Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में की जनसुनवाई, मुख्यमंत्री को मिली खास भेंट

Jaipur: सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जनसुनवाई के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा

CM Bhajan Lal sharma: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज (28 अप्रैल) को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की. उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, राजस्व, मनरेगा, ऊर्जा और ग्रामीण विकास समेत तमाम विभागों से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई की. 

सीएम को प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्रतिकृति मिली भेंट

जनसुनवाई के दौरान जयपुर निवासी ने मुख्यमंत्री को एक खास भेंट दी. जनसुनवाई में मौजूद जयपुर निवासी रामसिंह राजोरिया ने सीएम भजनलाल शर्मा को चावल के एक दाने पर उकेरी गई प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्रतिकृति भेंट की. मुख्यमंत्री ने राजोरिया की माइक्रो आर्ट की सराहना की. साथ ही उनके कार्य को अद्भुत प्रतिभा का उदाहरण भी बताया. इसके अलावा राजोरिया ने सूक्ष्मतम हस्तलिखित भगवद्गीता के निर्माण के बारे में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी.

कई मामलों का मौके पर ही किया निस्तारण

मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य सरकार आमजन को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुनना और उसका समाधान सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है." इस दौरान कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई. जनसुनवाई के दौरान कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ेंः IIT जोधपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्टडी सेंटर शुरू, मिसाइल पर होगी रिसर्च

Topics mentioned in this article