Rajasthan News: राजस्थान के लाखों किसानों के लिए शनिवार का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया है. एक ओर धन-संपदा के महापर्व धनतेरस (Dhanteras) का शुभ संयोग है, वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) इसी शुभ दिन पर किसानों को आर्थिक संबल देते हुए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) योजना की चौथी किस्त जारी करने जा रहे हैं.
मेहंदीपुर बालाजी में करेंगे विशेष पूजा
मुख्यमंत्री का दौरा आज धार्मिक आस्था और आर्थिक कल्याण की धुरी पर केंद्रित है. वह कुछ ही देर में दौसा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी धाम (Mehndipur Balaji Mandir) पहुंचने वाले हैं, जहां विशेष पूजा-अर्चना के बाद वे भरतपुर के नदबई (Nadbai) से करोड़ों रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे.
10:50 बजे जयपुर से उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 10:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में बैठकर दौसा के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 11:25 बजे मेहंदीपुर बालाजी हेलीपैड पर उतरेगा. इसके बाद 11:30 बजे से 12:30 बजे तक वे बालाजी महाराज, प्रेतराज सरकार और भैरू बाबा के विशेष दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा धनतेरस के शुभ अवसर पर बालाजी महाराज के चरणों में धोक लगाकर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि, निरोगी जीवन और खुशहाली की कामना करेंगे.
पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती
मुख्यमंत्री के इस एक घंटे के धार्मिक प्रवास को देखते हुए दौसा और करौली प्रशासन ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं, ताकि उनका दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो सके. यह सुरक्षा घेरा दौसा एसपी सागर राणा और करौली एसपी लोकेश सोनवाल की संयुक्त अगुवाई में संचालित हो रहा है. पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
12:40 बजे नदबई के लिए रवाना होंगे सीएम
बालाजी धाम में धार्मिक कार्यक्रम पूरा करने के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री का रुख भरतपुर जिले के नदबई की ओर होगा, जहां वे किसानों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. नदबई में कृषि उपज मंडी का कार्यक्रम आज के दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण है. यहीं से मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त की राशि (जिसकी अनुमानित लागत ₹717.96 करोड़ है) लाखों किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे.
दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी राहत
धनतेरस और दिवाली के ऐन वक्त पहले किसानों के खातों में यह राशि पहुंचना, उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और त्योहारों के खर्चों को पूरा करने में एक बड़ी राहत देगा. किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम से पहले, मुख्यमंत्री नदबई के जिला चिकित्सालय में नए जिला चिकित्सालय भवन का शिलान्यास भी करेंगे.
ग्राम अटारी का दौरा और फिर जयपुर वापसी
नदबई के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ग्राम अटारी की ओर रवाना होंगे. 2:25 बजे मुख्यमंत्री नदबई से ग्राम अटारी के लिए प्रस्थान करेंगे. 4:20 बजे तक वे ग्राम अटारी में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सभी कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद, शाम 4:20 बजे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ग्राम अटारी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
धनतेरस शुभ मुहूर्त
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से हो रहा है, जो 19 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 1 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी. आज सुबह 08 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 33 मिनट तक अमृत काल रहेगा. दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक अभिजित मुहूर्त है. वहीं, दोपहर 01 बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 18 मिनट तक लाभ-उन्नति चौघड़िया मुहूर्त है.
ये भी पढ़ें:- SMS अस्पताल के डॉक्टर को लड़ना है अंता उपचुनाव, सरकार ने VRS रोका, राजस्थान हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला
यह VIDEO भी देखें