राजस्थान दिवस पर सीएम भजनलाल की खास अपील, अपने घरों को सजाएं और जलाएं दीप

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से राजस्थान दिवस को भारतीय संस्कृति के अनुरूप बड़े हर्षोल्लास से मनाने की अपील की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM भजनलाल शर्मा

Rajasthan Day 2025: राजस्थान सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस मनाने की घोषणा की है. इस अवसर पर 25 से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रवाद की भावना को प्रोत्साहित करने का अवसर है. मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है.

जयपुर में होगा भव्य सांस्कृतिक आयोजन

राजधानी जयपुर में 30 मार्च की शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें लोक कलाकारों की  ओर से राजस्थान की लोकसंस्कृति से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.राज्य के सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिला मुख्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन. राष्ट्रभक्ति और राजस्थान की संस्कृति पर आधारित कविताओं का पाठ. प्रदेशभर में फिटनेस जागरूकता के लिए दौड़ का आयोजन. प्रदेश के देवस्थानों में राजस्थान की समृद्ध परंपरा के अनुरूप धार्मिक अनुष्ठान होगा.

घरों में दीप जलाने की अपील

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से राजस्थान दिवस को भारतीय संस्कृति के अनुरूप बड़े हर्षोल्लास से मनाने की अपील की है. उन्होंने नागरिकों से अपने घरों में दीप जलाने, द्वार पर बंदनवार सजाने और विकसित राजस्थान बनाने के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव: मंत्री ने जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- एक साल में सवा लाख नियुक्ति पत्र जारी करना ऐतिहासिक
 

Advertisement
Topics mentioned in this article