Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. जहां पर आरबीएम अस्पताल में पीएम मोदी द्वारा वर्चुअली क्रिटिकल ब्लॉक्स के शिलान्यास के समारोह में भाग लिया. इसके बाद जवाहर नगर स्थित आवास पर माता-पिता से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. शाम के समय सीएम भजनलाल शर्मा अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले बुजुर्गों से संवाद किया और उसके बाद दीपावली पर्व को देखते हुए गांव में स्थित देवताओं के थान पर पूजा अर्चना की. उसके बाद गांव में पैदल घूमे.
'पीएम ने आयुर्वेद को दिया बढ़ावा'
सीएम ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज धनतेरस का पर्व है और इसी दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाते हैं. आयुष में जो हमें ज्ञान दिया है. वह धरोहर है. चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में भारत आगे है. स्वास्थ्य की सबसे बड़ा धन है. इसके बिना जीवन में कुछ उपलब्धता नहीं है. पहला सुख निरोगी काया, धन का उपयोग करने के लिए उत्तम स्वास्थ्य की जरूरत है. पीएम ने आयुर्वेद को बढ़ावा दिया है. हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है. देश के प्रधानमंत्री इसको आगे बढ़ा रहे हैं.
क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का PM मोदी ने किया शिलान्यास
सीएम भजनलाल ने कहा कि देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरूआत हुई है. 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज मिलने से निःशुल्क इलाज प्राप्त हो सकेगा. जिससे हमारे बुजुर्ग इलाज के लिए अब किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा. पीएम आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत आज प्रदेश में भरतपुर, धौलपुर, चूरू, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सिरोही, करौली और हनुमानगढ़ में क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का शिलान्यास किया गया है. आईसीयू बैड, ऑक्सीजन, वेंटीलेशन, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य इमरजेंसी सुविधाओं से लैस इन ब्लॉक्स से प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधाएं सुदृढ होंगी.
धनतेरस पर पैतृक गांव में की पूजा अर्चना
इसके बाद मुख्यमंत्री शहर स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में अपने आवास पर पहुंचे. वहां पर माता और पिता से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद शाम 4 बजे के आसपास अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे. उन्होंने दीपावली त्यौहार को देखते हुए अपने देवताओं और पूर्वजों के थान पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद गांव में पैदल चलते हुए दीपावली की रामा श्यामा की अपने गांव स्थित घर में पूजा अर्चना की और गांव के बुजुर्ग लोगों से संवाद किया. इस दौरान उनकी पत्नी गीता शर्मा भी मौजूद रहीं.
यह भी पढ़ें- 10वीं में 3 बार फेल दिल्ली पुलिस की फर्जी महिला थानेदार का भंडाफोड़, चूरू के देवगढ़ से गिरफ्तार