विज्ञापन

10वीं में 3 बार फेल दिल्ली पुलिस की फर्जी महिला थानेदार का भंडाफोड़, चूरू के देवगढ़ से गिरफ्तार

आलीशान जीवन जीने के लिए महिला खुद को दिल्ली पुलिस का थानेदार बताकर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के युवाओं के साथ ठगी करती थी.

10वीं में 3 बार फेल दिल्ली पुलिस की फर्जी महिला थानेदार का भंडाफोड़, चूरू के देवगढ़ से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की फर्जी थानेदार गिरफ्तार

Rajasthan News: चूरू जिले की असली पुलिस ने दिल्ली पुलिस की नकली महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई फर्जी महिला थानेदार 10वीं में तीन बार फेल हुई. पकड़ी गई महिला आलीशान जीवन जीने के लिए फर्जी थानेदार बनी हुई थी. राजस्थान और हरियाणा के कई युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की. महिला के निशाने पर बेरोजगार युवा थे. महिला पुलिस वर्दी पहनकर दिल्ली, जयपुर और हरियाणा वीआईपी सुविधा का फायदा उठा रही थी. 

महिला ने की लाखों रुपये की ठगी

जब दिल्ली पुलिस की 24 वर्षीय फर्जी महिला उप निरीक्षक मंजू को देवगढ़ से गिरफ्तार किया गया तो सभी लोग चौंक गए. एसपी जय यादव ने बताया कि वांछित अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सूचना मिली कि देवगढ़ गांव की महिला अंजू शर्मा पिछले काफी समय से दिल्ली पुलिस की महिला उप निरीक्षक बताकर वीआईपी सुविधा लेने व बेरोजगार युवक व युवतियों को सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के एवज में लाखों रुपये ऐंठती है.

फर्जी तरीके से महिला ने उठाया फायदा

जांच के बाद संदिग्ध महिला अंजू शर्मा को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने दिल्ली पुलिस में फर्जी थानेदार बनकर तीन साल से लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने की बात स्वीकार की. महिला ने चूरू, हनुमानगढ, फतेहाबाद, सिरसा और पानीपत के कई युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगे थे. जानकारी के मुताबिक, वह दिल्ली पुलिस की थानेदार बनकर फ्री पार्किंग, टोल जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया. 

दिल्ली पुलिस का फर्जी आईकार्ड जब्त

बनडा निवासी अर्जुन लाल ने अंजू शर्मा पुत्री रामचन्द निवासी देवगढ के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें उसने बताया कि दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक पद पर पोस्टेड होने व हेड कॉन्स्टेबल की नौकरी देने के नाम पर अंजू शर्मा ने 12,93,000 रुपये ले लिए. मामले में पुलिस ने फर्जी महिला उपनिरीक्षक अंजू शर्मा से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फर्जी थानेदार अंजू शर्मा के कब्जे से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईकार्ड जब्त किया गया. इसके साथ  गिरफतार अंजू शर्मा के मोबाइल फोन में दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म में खुद के फोटाग्राफ व वीडीयो मिले है, जिसको लेकर पुलिस की जांच जारी है. 

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान में 10 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, आपका दिमाग चकरा देगा बदमाशों के क्राइम का तरीका

राजस्थान में बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचे बिना ही दे दिए नंबर, छात्रों की शिकायत पर टीचर से जवाब तलब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close