CM भजनलाल शर्मा का जैसलमेर दौरा, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम को आवास पर दी श्रद्धांजलि  

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मोहनगढ़ में उनके आवास पर परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे. जहां विशेष विमान से सिविल हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उनका स्वागत विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला मंत्री कंवराज सिंह और नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने किया. हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उनसे मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मोहनगढ़ के लिए रवाना हुए.

कर्नल सोनाराम के घर पहुंचे सीएम

मोहनगढ़ हेलीपेड से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के आवास पहुंचा. वहां उन्होंने कर्नल सोनाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और विशेष रूप से कर्नल के पुत्र डॉ. रमन चौधरी से बात कर संवेदना व्यक्त की. इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, शिव विधायक कुलदीप धनकड़, भाजपा जिला अध्यक्ष दलपत हिंगड़ा और प्रदेश महामंत्री आईदान सिंह भाटी भी मौजूद रहे.

शोक में डूबा माहौल

कार्यक्रम में शोक और श्रद्धा का माहौल रहा. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. यह दौरा पूरी तरह से कर्नल सोनाराम को नमन और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए समर्पित था. सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ.

मुख्यमंत्री का आगे का कार्यक्रम

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहनगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा जैसलमेर लौटे और वहां से किशनगढ़ के लिए रवाना हुए. यह दौरा मुख्यमंत्री के लिए केवल एक राजकीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनात्मक क्षण था. उन्होंने कर्नल सोनाराम के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया. यह दौरा न केवल कर्नल सोनाराम के प्रति सम्मान को दर्शाता है, बल्कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को भी उजागर करता है. स्थानीय लोगों में इस दौरे को लेकर भावुकता और सम्मान की भावना देखी गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: जोधपुर में वांटेड हार्डकोर अपराधी के साथ कांस्टेबल की तस्वीर वायरल, DCP ने किया लाइन हाज़िर