भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता के सामने लेखा-जोखा पेश करेंगे. सीएम शुक्रवार (12 दिसंबर) को राजस्थान के 200 विधानसभा में विकास रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इस संबंध में राजस्थान के वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के शुरुआती 2 सालों का लेखा-जोखा और हमारा लेखा-जोखा हम जनता के सामने रखेंगे. उनसे ज्यादा हमने कितने काम किए हैं और हम जनता के भरोसे पर कितना खरा उतरे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने लगातार दो वर्षों तक जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए राजस्थान में तेजी से विकास कार्य किए हैं. बजट में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता रही है और अधिकांश घोषणाएं समय पर पूरी की गई हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि जिस पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार ने कार्य किया है, वह राजस्थान को नए विकास मॉडल की ओर ले जा रहा है.
हर पंचायत-विधानसभा में रथ होंगे रवाना
राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 200 विकास रथ को आज दोपहर 1 बजे ओटीएस से रवाना किया जाएगा. इन रथों के माध्यम से सरकार के कार्यों की जानकारी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र और पंचायत स्तर तक पहुंचाई जाएगी. प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री और स्थानीय नेतृत्व इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे. जिलों में आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों की नियमित जानकारी प्रेस के माध्यम से साझा की जाएगी.
पिछली सरकार में पेयजल योजनाएं लंबित रही- पटेल
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि दो वर्ष पहले राजस्थान की जनता ने हमें सेवा का जो अवसर दिया, उसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी निष्ठा से निभाया गया है. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार किए गए हैं. पिछली सरकार के समय पेयजल योजनाएँ वर्षों तक लंबित रहीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से शुरू कराकर जनता को सीधा लाभ पहुंचाया.
दावा- साल 2027 तक सभी जिलों के किसानों को मिलेगी बिजली
रामजल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता समेत कई कार्यों को गिनाते हुए जोगाराम पटेल ने कहा, "प्रदेश में जल संकट दूर करने की दिशा में ठोस परिणाम दिए हैं. ऊर्जा क्षेत्र में भी राजस्थान ने उल्लेखनीय प्रगति की है. सौर और पवन ऊर्जा में नए रिकॉर्ड स्थापित हुए हैं. साथ ही 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है और वर्ष 2027 तक सभी जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी."
कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला
कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान आज सड़क नेटवर्क के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. विपक्ष के पास बताने को कुछ नहीं है, जबकि हमारी सरकार के पास कार्य और उपलब्धियों की लंबी सूची है, जिसे अब 200 विकास रथों के माध्यम से जनता के बीच रखा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ हादसे के बाद भी नहीं सुधरी स्कूलों की हालत, अब भी 3768 स्कूल जर्जर, दिलावर ने विधायकों से मांगा पैसा