Rajasthan: 647 करोड़ की परियोजना से बदलेगा राजस्थान का सिंचाई सिस्टम, CM भजनलाल आज श्रीगंगानगर में करेंगे शिलान्यास

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज यानी शुक्रवार को श्रीगंगानगर और फलौदी के किसानों को बड़ी सौगात देने वाले है जिससे आने वाले समय में राजस्थान का सिंचाई सिस्टम की तस्वीर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM Bhajanlal Sharma
Ians

CM Bhajanlala Sriganganagar Visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज यानी शुक्रवार को श्रीगंगानगर और फलौदी के दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से निकलेंगे और दोपहर 12:20 बजे सूरतगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12:50 बजे साधुवाली हेलीपैड से गाजर मंडी पहुंचेंगे, जहां वे दोपहर 1 बजे गंगनहर शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. यहां वे कुल 647.62 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले पुनर्निर्माण का शिलान्यास करेंगे.

कुल 647.62 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

श्रीगंगानगर में आयोजित गंगा नहर शताब्दी समारोह में सीएम गज्जर मंडी और साधुवाली में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास करेंगे. यह प्रोजेक्ट कुल 647.62 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा जिसमें राजस्थान और पंजाब का हिस्सा होगा. इस प्रोजेक्ट से करीब तीन लाख चौदह हजार हेक्टेयर क्षेत्र को पानी मिलेगा और फसल उत्पादन बढ़ेगा.

सिंचाई सिस्टम को मिलेगी नई उर्जा

रिकंस्ट्रक्शन के काम में RD जीरो से 168 पॉइंट 23 जीरो तक CC लाइनिंग शामिल है. इसके तहत दो हेड रेगुलेटर को फिर से बनाया जाएगा. इसके साथ ही एक हेड रेगुलेटर को भी फिर से बनाया जाएगा। एक क्रॉस रेगुलेटर को फिर से बनाया जाएगा. उन्नीस ओवरसी और DRC को फिर से बनाया जाएगा. इसके साथ ही तीन रेलवे ओवरब्रिज को भी फिर से बनाने का काम किया जाएगा. हरिके बैराज से आने वाला ज़्यादा पानी अब फिरोजपुर फीडर में लाया जाएगा, जिससे नहर में पानी की उपलब्धता में काफ़ी सुधार होगा.

शाम तक जयपुर के लिए होंगे रवाना

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, CM दोपहर 2:25 बजे साधुवाली हेलीपैड पहुंचेंगे और सूरतगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 2:55 बजे फलोदी के लिए रवाना होंगे और ढेलाना में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद, मुख्यमंत्री शाम 6 बजे फलोदी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और जयपुर के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: क्या राजस्थान के लोक देवताओं को नजरअंदाज कर रही है सरकार? हनुमान बेनीवाल बोले- मंत्री ने नाम तक नहीं लिया