विज्ञापन

PM सड़क योजना के बहाने CM भजनलाल ने साध लिया निशाना, जानें दिल्ली दौरे की पूरी 'इनसाइड स्टोरी'

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दिल्ली दौरा सिर्फ एक राजनीतिक शिष्टाचार नहीं, बल्कि राजस्थान को विकास की पटरी पर दौड़ाने की एक नई रणनीति का हिस्सा है. वे दिल्ली और जयपुर के बीच पुल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि केंद्र की योजनाओं और फंड का पूरा लाभ राजस्थान को मिल सके.

PM सड़क योजना के बहाने CM भजनलाल ने साध लिया निशाना, जानें दिल्ली दौरे की पूरी 'इनसाइड स्टोरी'
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं.

Rajasthan News: दिल्ली का सियासी गलियारा इन दिनों राजस्थान की हलचल से गरमाया हुआ है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं आए हैं, बल्कि अपनी सरकार के लिए विकास की चाबी ढूंढने आए हैं. उनके दो दिवसीय दिल्ली दौरे का मकसद उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2025) के लिए एनडीए उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होना तो है ही, लेकिन इसका असली फोकस राजस्थान के विकास (Rajasthan Develpment) को रफ्तार देना है.

दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले बीकानेर हाउस में डेरा डाला. बीकानेर हाउस दिल्ली में राजस्थान की पहचान है और यहीं उन्होंने देर रात प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. यह बैठक महज एक औपचारिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि एक रणनीतिक कदम था, जिसका मकसद केंद्र और राज्य के बीच तालमेल बिठाकर राजस्थान के विकास को 'डबल इंजन' की ताकत देना था.

सांसदों को मिला 'टारगेट'

भजनलाल शर्मा ने इस बैठक में सांसदों से कहा कि अब सिर्फ संसद में बैठना नहीं है, बल्कि राजस्थान के लिए दिल्ली से ज्यादा से ज्यादा फंड और स्वीकृतियां लानी हैं. मुख्यमंत्री ने सांसदों से आग्रह किया कि वे संसद में राज्यहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएं. इसके अलावा, उन्होंने सांसदों से अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों से राज्य के लिए स्वीकृतियां और फंडिंग दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाने को भी कहा.

मिलकर काम करने की अपील

मुख्यमंत्री ने खासतौर पर 'प्रधानमंत्री सड़क योजना' जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए सांसदों का सहयोग मांगा. इस योजना के तहत गांवों में सड़कें बनाई जाती हैं, जो सीधे तौर पर आम जनता से जुड़ी हुई है. इसके अलावा, उन्होंने राजस्थान में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के लिए भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने की अपील की.

कौन-कौन रहा मौजूद?

इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें कई दिग्गज नेता मौजूद थे. इनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी जैसे बड़े चेहरे शामिल थे. इनके अलावा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, चुन्नीलाल गरासिया, घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत और लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल, सी.पी. जोशी, दुष्यंत सिंह, लुंबाराम चौधरी, महिमा कुमारी मेवाड़, मंजू शर्मा, मन्नालाल रावत, पी.पी. चौधरी, राव राजेंद्र सिंह समेत राजस्थान के सभी बीजेपी सांसद मौजूद थे.

आज भी जारी रहेगी हलचल

अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री की व्यस्तता बरकरार है. वे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के नामांकन में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही उनका केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य कई मंत्रियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. इन मुलाकातों में भी राजस्थान के विकास से जुड़े मुद्दों पर ही बात होने की संभावना है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर क्यों गए हैं?
A: वे मुख्य रूप से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होने गए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने राजस्थान के विकास को लेकर केंद्रीय नेताओं और सांसदों से भी महत्वपूर्ण मुलाकातें की हैं.

Q2: बीकानेर हाउस में हुई बैठक में क्या चर्चा हुई?
A: इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्थान के सांसदों से केंद्र सरकार से राज्य के लिए ज्यादा से ज्यादा फंडिंग और स्वीकृतियां लाने का आग्रह किया, ताकि विकास परियोजनाओं को गति दी जा सके.

Q3: क्या इस दौरे से राजस्थान को कोई फायदा होगा?
A: उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की इस पहल से केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनेगा, जिससे राजस्थान में केंद्रीय योजनाओं को तेजी से लागू किया जा सकेगा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

Q4: बीकानेर हाउस की बैठक में कौन-कौन से बड़े नेता शामिल थे?
A: बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव सहित राजस्थान के कई लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, जमीन पर गिर पड़ीं; पुल‍िस ह‍िरासत में आरोपी युवक

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close