सीएम गहलोत ने बहन से बंधवाई राखी, रक्षा पर्व पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सौगात

सीएम ने कहा- सर पर दीदी का हाथ और हाथ पर दीदी की राखी, इससे सुखद अनुभूति और क्या हो सकती है. बड़ी बहन विमला देवी का आशीर्वाद हमेशा हर बहन की रक्षा के मेरे संकल्प को और मजबूत बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सीएम गहलोत ने अपनी बहन से राखी बंधवाई
जोधपुर:

दो दिवसीय जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) राजधानी रवाना होने से पहले लाल सागर स्थित अपनी बहन विमला देवी के घर पहुंचकर राखी बंधवाकर उनसे आशीर्वाद लिया. साथ ही अपनी बहन के परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उनके हाल-चाल भी जाना.

मुख्यमंत्री गहलोत अपने जोधपुर दौरे के दूसरे दिन अपनी बहन विमला देवी के घर पहुंचे और उनकी बहन ने भाई के हाथो पर राखी बांधकर आशीर्वाद दिया. वही, मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल से राखी बंधवाने की फोटो शेयर कर लिखा- 'सर पर दीदी का हाथ और हाथ पर दीदी की राखी! इससे सुखद अनुभूति और क्या हो सकती है. बड़ी बहन विमला देवी का आशीर्वाद हमेशा हर बहन की रक्षा के मेरे संकल्प को और मजबूत बनाता है.'

Advertisement

महिलाओं के लिए सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन के अवसर पर राजस्थान की महिलाओं को उपहार दिया. सीएम ने राजस्थान रोडवेज में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा करने की सुविधा दी है, जिससे अब किसी भी बहन को अपने भाई के घर राखी बांधने जाने में सोचना नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही, प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए ऑपरेशन मनचला भी पूरे प्रदेश में चलाया गया है. इसमें लड़कियों को छेड़ने वालों के फोटो थाने में लगाने तक की बात कही है और उनके चरित्र प्रमाण पत्र में भी मनचला लिखने के लिए कहा गया है. जिससे उन मनचलों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सके.

Advertisement