राजस्थान के इस जिले की 4 छात्राओं ने बढ़ाया मान, CM के हाथों होंगी सम्मानित, मिलेगा 1.15 लाख का तोहफा

Rajasthan: राजस्थान में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भजनलाल सरकार द्वारा शुरू की गई 'मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना' के तहत जालोर की चार लड़कियों को मुख्यमंत्री भजनलाल सम्मानित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिव्या कुमारी ( बाएं) ममता कुमारी (बीच में),अदिति गुप्ता (दाएं)
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) द्वारा शुरू की गई 'मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना'(Mukhyamantri Rajshri Yojana) के तहत, राज्य सरकार साल 2024-25 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करने जा रही है. इसके साथ ही, स्टूडेंट्स को CM की तरफ से 1.15 लाख रुपये का तोहफा मिलेगा, जिससे वे अपनी आगे की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे. इसमें जालोर की चार छात्राएं शामिल है.

जालोर की चार मेधावी छात्राओं को CM  करेंगे सम्मानित

इस स्कीम के तहत राजस्थान की 60 छात्राओं को चुना गया है, जिसमें जालोर जिले की चार मेधावी छात्राओं के नाम भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री जल्द ही इन छात्राओं को अपने हाथों से सम्मानित करेंगे। स्कीम के तहत इन छात्राओं को पढ़ाई पूरी होने तक हर साल 1.15 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.

इन चार छात्राओं के नाम है शामिल

साल 2024-25 में जालोर जिले की चार लड़कियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल किए. इनमें जिले की टॉपर अदिति गुप्ता ने 97.33% नंबर हासिल किए. वह जिले के सायला इलाके के रवतड़ा के सरकारी स्कूल की स्टूडेंट है. दूसरी चुनी गई स्टूडेंट निकिता, जो सांचोर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है, ने 10वीं क्लास में 96.33% नंबर हासिल किए. ममता कुमारी, जो कमजोर वर्ग से आती है, ने 91% नंबर हासिल किए और धुबड़ियां सरकारी सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है. चौथी और आखिरी स्टूडेंट दिव्या कुमारी है, जिसके पिता नहीं हैं. वह भैसवाड़ा के डॉ. भीमराव अंबेडकर सरकारी गर्ल्स स्कूल और हॉस्टल में पढ़ती है और उसने 10वीं क्लास में 87.67% नंबर हासिल किए. दिव्या को उसके खास हालात और कड़ी मेहनत की वजह से चुना गया. इस स्कीम का मकसद लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और कमजोर वर्ग की टैलेंटेड लड़कियों को आगे बढ़ाना है.

60 छात्राओं को किया जाएगा सम्मान

राज्य की कुल 60 लड़कियों को 2024-25 क्लास 10वीं के रिजल्ट में बेहतरीन नंबर लाने पर सम्मानित किया जाएगा. जालोर जिले से चुनी गई चार लड़कियों के लिए लोकल लेवल पर उत्साह का माहौल है. जालोर MLA जोगेश्वर गर्ग ने जिले की टॉपर अदिति गुप्ता के घर पहुंचकर लड़की को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी.

Advertisement

कैसे मिली आर्थिक सहायता?

स्कीम के नियमों के मुताबिक, चुनी गई छात्राओं को क्लास 11 और 12 में रेगुलर पढ़ाई या वोकेशनल एजुकेशन/ट्रेनिंग लेने के लिए हर साल ज़्यादा से ज़्यादा ₹1,15,000 दिए जाएंगे. इसके तहत, स्टेशनरी और पढ़ाई से जुड़े सामान के लिए ₹15 हज़ार और स्कूल/कोचिंग/हॉस्टल फीस के लिए ₹1 लाख दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मामूली गलती पर अब जेल नहीं..सिर्फ जुर्माना लगेगा, 11 कानूनों से हटी जेल की सजा

Advertisement