Kota: खेल में भी कोचिंग सिटी का कमाल, कोटा गर्ल महक चीन में बनीं वुशु चैंपियन

कोटा के निकट सीन्ता गांव की रहने वाली महक शर्मा अब वुशु में इंटरनेशनल मेडल हासिल करनेवाली कोटा की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन में आयोजित 2nd Wushu Sanda Asian Cup में महक शर्मा

Rajasthan: राजस्थान का कोटा शहर JEE और NEET प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर में अपनी ख़ास पहचान बना चुका है. लेकिन कोटा के युवाओं की पहचान सिर्फ पढ़ाई तक ही सीमित नहीं है. कोटा ने खेलों की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान कायम की है. कोटा की वुशू खिलाड़ी महक शर्मा ने चीन में एक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया है. महक ने चीन में 2 से 7 जुलाई के बीच हुई दूसरी वुशू सैंडा एशियन कप प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया.

कोटा के निकट सीन्ता गांव की रहने वाली महक शर्मा अब कोटा से दूसरी महिला खिलाड़ी हैं जिसने अंतरराष्ट्रीय वुशु मंच पर पदक प्राप्त किया है. इससे पहले पिछले वर्ष ब्रुनेई में आयोजित जूनियर विश्व चैंपियनशिप में दिव्यांशी ने कांस्य पदक प्राप्त किया था.

Advertisement

महक शर्मा Credit: NDTV

कोटा से वुशु के कई खिलाड़ी

इनके अलावा याशिता कुमावत जूनियर एशियन चैंपियनशिप में और प्रियांशी गोतम जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. कोटा से अब तक चार लड़कियां और दो लड़के अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग में महिपाल सिंह गुर्जर राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है. महिपाल ने सातवीं जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2013 में अंतरराष्ट्रीय पदक जीता. इसके बाद पिछले वर्ष तौसीफ हसन ने मास्को कप में कांस्य पदक प्राप्त किया था.

Advertisement

विशेष मार्शल आर्ट

वुशु एक चीनी मार्शल आर्ट है जिसमें युद्ध और शारीरिक फिटनेस के तत्व शामिल होते हैं. इसमें मार्शल आर्ट की शाओलिन कुंग फू और ताई ची सहित विभिन्न शैलियां शामिल होती हैं. वुशु में तकनीक, ताकत और तेज़ी पर जोर दिया जाता है. वुशु एक खेल के साथ एक पारंपरिक कला के रूप में भी किया जाता है.

ये भी पढ़ें-: राजस्थान की इस फौजी बिटिया ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, अब अलास्का के माउंट डेनाली पर नजर

Topics mentioned in this article