Rajasthan: राजस्थान का कोटा शहर JEE और NEET प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर में अपनी ख़ास पहचान बना चुका है. लेकिन कोटा के युवाओं की पहचान सिर्फ पढ़ाई तक ही सीमित नहीं है. कोटा ने खेलों की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान कायम की है. कोटा की वुशू खिलाड़ी महक शर्मा ने चीन में एक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया है. महक ने चीन में 2 से 7 जुलाई के बीच हुई दूसरी वुशू सैंडा एशियन कप प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया.
कोटा के निकट सीन्ता गांव की रहने वाली महक शर्मा अब कोटा से दूसरी महिला खिलाड़ी हैं जिसने अंतरराष्ट्रीय वुशु मंच पर पदक प्राप्त किया है. इससे पहले पिछले वर्ष ब्रुनेई में आयोजित जूनियर विश्व चैंपियनशिप में दिव्यांशी ने कांस्य पदक प्राप्त किया था.
महक शर्मा Credit: NDTV
कोटा से वुशु के कई खिलाड़ी
इनके अलावा याशिता कुमावत जूनियर एशियन चैंपियनशिप में और प्रियांशी गोतम जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. कोटा से अब तक चार लड़कियां और दो लड़के अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग में महिपाल सिंह गुर्जर राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है. महिपाल ने सातवीं जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2013 में अंतरराष्ट्रीय पदक जीता. इसके बाद पिछले वर्ष तौसीफ हसन ने मास्को कप में कांस्य पदक प्राप्त किया था.
विशेष मार्शल आर्ट
वुशु एक चीनी मार्शल आर्ट है जिसमें युद्ध और शारीरिक फिटनेस के तत्व शामिल होते हैं. इसमें मार्शल आर्ट की शाओलिन कुंग फू और ताई ची सहित विभिन्न शैलियां शामिल होती हैं. वुशु में तकनीक, ताकत और तेज़ी पर जोर दिया जाता है. वुशु एक खेल के साथ एक पारंपरिक कला के रूप में भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें-: राजस्थान की इस फौजी बिटिया ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, अब अलास्का के माउंट डेनाली पर नजर