विज्ञापन

राजस्थान की इस फौजी बिटिया ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, अब अलास्का के माउंट डेनाली पर नजर

Rajasthan News: डीडवाना जिले की एक आर्मी बेटी ने अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह किया है. यह उन्होंने  जून महीने में फतह कर लिया था.

राजस्थान की इस फौजी बिटिया ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, अब अलास्का के माउंट डेनाली पर नजर
Lt. Col. Deepika Rathore

Didwana News: राजस्थान की धरती भले ही रेतीली हो, लेकिन इसकी सुनहरी रेत में खेलकर पले-बढ़े युवा आज देश-विदेश में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. उनमें हर पल देश के लिए कुछ करने का जज्बा रहता है. इसमें आज लड़कियां भी लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. इसी क्रम में डीडवाना जिले की एक आर्मी बेटी ने विदेश में भारत का परचम लहराया है.

माउंट किलिमंजारो के अलावा तीन माउंटेन कर चुकी हैं फतह

दरअसल जिले के भवादीया गांव की रहने वाली फौजी बीटिया लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़  ने हाल ही में अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह किया है. यह उन्होंने जून महीने में फतह कर लिया था. लेफ्टिनेंट कर्नल राठौड़ इससे पहले पहले तीन माउंटेन फतह कर चुकी है. उन्होंने साल  2012 और 2016 में माउंट एवरेस्ट पर देश का तिरंगा फहराया था. इसके बाद 2025 में ही उन्होंने रूस स्थित माउंट एल्बुस और अर्जेंटीना माउंट एकांकागुआ को भी भारत के तिरंगे में रंग दिया. 

 2011 में सेना में बनीं कैप्टन

लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राजस्थान की पहली और भारतीय सेना में एकमात्र महिला हैं. उन्हें राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने यह कीर्तिमान बनाया है. दीपिका राठौर 2008 में लेफ्टिनेंट बनीं. 2011 में वे कैप्टन बनीं, फिर मेजर बनीं और अब वे लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं. इस जीत के बाद अब वे दुनिया के सातवें सबसे बड़े उप-राष्ट्रीय क्षेत्र अलास्का में माउंट डेनाली को फतह करने की तैयारी कर रही हैं.

कहां है माउंट किलिमंजारो

यह अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत है और दुनिया में समुद्र तल से ऊपर सबसे ऊंचा स्वतंत्र पर्वत है, जो समुद्र तल से 5,895 मीटर (19,341 फीट) और अपने पठारी आधार से 4,900 मीटर (16,100 फीट) ऊपर है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: नहीं थम रहा वाकयुद्ध,अब गहलोत बोले- शेखावत की मां स्वर्ग में उनकी शिकायत कर रही होंगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close