विज्ञापन

Rajasthan Politics: नहीं थम रहा वाकयुद्ध,अब गहलोत बोले- शेखावत की मां स्वर्ग में उनकी शिकायत कर रही होंगी

राजस्थान के इन दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार का मामला बहुचर्चित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले से जुड़ा है. साल 2023 में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री रहते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित घोटाले में शेखावत के परिवार के शामिल होने की बात कही थी.

Rajasthan Politics: नहीं थम रहा वाकयुद्ध,अब गहलोत बोले- शेखावत की मां स्वर्ग में उनकी शिकायत कर रही होंगी
Ashok Gehlot and Gajendra Singh Shekhawat

Gehlot VS Shekhawat: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानहानि विवाद के बीच रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर पलटवार करते हुए उन पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले में जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया है. अशोक गहलोत ने कहा कि इस घोटाले में हजारों निवेशकों से कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई थी.

इससे पहले, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कहा था कि वह इस मामले में उनकी दिवंगत मां का नाम घसीटकर उनका "अनादर" करने के लिए गहलोत को कभी माफ नहीं करेंगे. इसका जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, “उन्होंने कहा कि मैं उनकी मां का सम्मान नहीं करता. मैं अब भी उनका सम्मान करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले. वास्तव में, वह स्वर्ग में उनके किए की शिकायत कर रही होंगी."

गहलोत के खिलाफ दर्ज है मानहानि का मामला 

दरअसल कथित संजीवनी घोटाल में निवेशकों से 900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में साल 2019 से जांच चल रही है. अशोक गहलोत इस घोटाले में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संलिप्त होने के आरोप बार-बार लगाते रहे हैं. गहलोत के आरोपों के बाद शेखावत ने दिल्ली की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है.

शेखावत ने कहा था- माफ़ी मांगना चाहते हैं गहलोत 

कुछ दिन पहले शेखावत ने एक सभा में कहा था कि मानहानि केस वापस लेने के मामले में गहलोत उनसे माफ़ी मांगना चाहते हैं, लेकिन वो उन्हें माफ़ नहीं करेंगे. इस पर गहलोत ने कहा कि उन्होंने शेखावत से माफी नहीं मांगी है. उन्होंने कहा, “सवाल यह नहीं है कि वह मुझे माफ करेंगे या नहीं, इसके लिए कौन कह रहा है? हमारे (कांग्रेस) कार्यकाल के दौरान एसओजी ने उच्च न्यायालय में जो दस्तावेज पेश किए थे, उनमें उनके (शेखावत) परिवार के सदस्यों के नाम थे. मैंने इसे सिर्फ सार्वजनिक किया है.”

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, राजस्थान के इन दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार का मामला बहुचर्चित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले से जुड़ा है. 2023 में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री रहते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजीवनी घोटाले में शेखावत के परिवार के शामिल होने की बात कही थी.

पिछली कांग्रेस सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि 12 अप्रैल 2023 की एसओजी रिपोर्ट में शेखावत, उनकी पत्नी, माता-पिता समेत 68 लोगों को आरोपी माना गया था. गहलोत ने इस रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन में लाते हुए कहा कि पेज 7 पर शेखावत और उनके परिवार की सीधी भूमिका का जिक्र है.

यह भी पढ़ें - 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close