
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. अशोक गहलोत के बयान पर रविवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शायराना अंदाज में पलटवार किया है. इससे पहले शनिवार को शेखावत ने कहा कि अब अशोक गहलोत ओछी राजनीति पर उतर आए हैं और मीडिया के जरिए मुझे संदेश भेज रहे हैं.वे इस मुद्दे को केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत सम्मान और परिवार की गरिमा से जुड़ा मामला मानते हैं.
'रंग बताता है तुम्हारे हर वार का...'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर अशोक गहलोत के एक पोस्ट के जवाब में शायराना अंदाज में पलटवार किया है. शेखावत ने लिखा, "रंग बताता है तुम्हारे हर “वार” का रंज गया नहीं अब तक “हार” का.." जिस पोस्ट का शेखावत ने जवाब दिया, उसमें अशोक गहलोत ने कहा था कि केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के "मैं माफी नहीं दे सकता" बयान का जवाब जो मैं 26 सितंबर 2024 को दे चुका हूं.
दरअसल, राजस्थान के इन दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार का मामला बहुचर्चित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले से जुड़ा है. 2023 में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री रहते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजीवनी घोटाले में शेखावत के परिवार के शामिल होने की बात कही थी.
शेखावत की मां पर गहलोत का आरोप
गहलोत ने कहा था कि इस घोटाले में शेखावत की मां, पत्नी और यहां तक कि पिता भी शामिल हैं. मार्च 2023 में अशोक गहलोत ने यहां तक कह दिया था कि एसओजी जांच में उनका अपराध साबित हो चुका है और उनकी मां भी आरोपी हैं. इसके बाद शेखावत ने अपनी मां और परिवार के सदस्यों पर टिप्पणी करने के मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ दिल्ली में मानहानि का केस दर्ज कराया. जो कोर्ट में लंबित है.
गहलोत ने मानहानि केस वापस लेने को कहा
अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से उनके खिलाफ मानहानि का केस वापस लेने को कहा था. इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब दिया है कि गहलोत ने सार्वजनिक मंच पर उनकी दिवंगत मां को बदनाम किया है. शेखावत ने साफ कहा कि वह गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि का केस वापस नहीं लेंगे.
यह भी पढे़ं-