विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2025

Rajasthan: रंज गया नहीं अब तक हार का... अशोक गहलोत पर शेखावत का शायराने अंदाज में पलटवार

अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से उनके खिलाफ मानहानि का केस वापस लेने को कहा था. इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब दिया कि वह मानहानि का केस वापस नहीं लेंगे, क्योंकि गहलोत ने सार्वजनिक मंच पर उनकी दिवंगत मां को बदनाम किया है.

Rajasthan: रंज गया नहीं अब तक हार का... अशोक गहलोत पर शेखावत का शायराने अंदाज में पलटवार

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. अशोक गहलोत के बयान पर रविवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शायराना अंदाज में पलटवार किया है. इससे पहले शनिवार को शेखावत ने कहा कि अब अशोक गहलोत ओछी राजनीति पर उतर आए हैं और मीडिया के जरिए मुझे संदेश भेज रहे हैं.वे इस मुद्दे को केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत सम्मान और परिवार की गरिमा से जुड़ा मामला मानते हैं. 

'रंग बताता है तुम्हारे हर वार का...'

गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर अशोक गहलोत के एक पोस्ट के जवाब में शायराना अंदाज में पलटवार किया है. शेखावत ने लिखा, "रंग बताता है तुम्हारे हर “वार” का रंज गया नहीं अब तक “हार” का.." जिस पोस्ट का शेखावत ने जवाब दिया, उसमें अशोक गहलोत ने कहा था कि केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के "मैं माफी नहीं दे सकता" बयान का जवाब जो मैं 26 सितंबर 2024 को दे चुका हूं. 

दरअसल, राजस्थान के इन दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार का मामला बहुचर्चित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले से जुड़ा है. 2023 में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री रहते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजीवनी घोटाले में शेखावत के परिवार के शामिल होने की बात कही थी.

पिछली कांग्रेस सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि 12 अप्रैल 2023 की एसओजी रिपोर्ट में शेखावत, उनकी पत्नी, माता-पिता समेत 68 लोगों को आरोपी माना गया था. गहलोत ने इस रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन में लाते हुए कहा कि पेज 7 पर शेखावत और उनके परिवार की सीधी भूमिका का जिक्र है.

शेखावत की मां पर गहलोत का आरोप

गहलोत ने कहा था कि इस घोटाले में शेखावत की मां, पत्नी और यहां तक ​​कि पिता भी शामिल हैं. मार्च 2023 में अशोक गहलोत ने यहां तक ​​कह दिया था कि एसओजी जांच में उनका अपराध साबित हो चुका है और उनकी मां भी आरोपी हैं. इसके बाद शेखावत ने अपनी मां और परिवार के सदस्यों पर टिप्पणी करने के मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ दिल्ली में मानहानि का केस दर्ज कराया. जो कोर्ट में लंबित है.

गहलोत ने मानहानि केस वापस लेने को कहा

अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से उनके खिलाफ मानहानि का केस वापस लेने को कहा था. इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब दिया है कि गहलोत ने सार्वजनिक मंच पर उनकी दिवंगत मां को बदनाम किया है. शेखावत ने साफ कहा कि वह गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि का केस वापस नहीं लेंगे.

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: 'उन्होंने मेरी मां पर टिप्पणी की थी, माफ़ी नहीं मिलेगी' गहलोत के खिलाफ मानहानि केस वापस लेने पर बोले शेखावत 

Rajasthan Politics: क्या है संजीवनी घोटाला, जिस पर गहलोत और शेखावत आए आमने-सामने, समझिए मां और मानहानि का पूरा विवाद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close