Jhalawar Snake Rescue: मानसून की बारिश में जंगली जीव और रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं. वहीं बारिश के मौसम में सांप अपने जमीन में बने घोसलों से बाहर आ जाते हैं. ऐसे में जहरीले सांप आबादी वाले इलाकों में दिखते हैं. हालांकि यह काफी खतरनाक भी है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब घटना झालावाड़ जिला मुख्यालय में देखने को मिला. यहां एक कोबरा सांप जिला कलेक्टर के आवास पर पहुंच गया. हालांकि जब जिलाधिकारी ने सांप को देखा तो उन्होंने सांप की मदद के लिए स्नेक कैचर को बुलाया.
दरअसल, जो कोबरा सांप जिला कलेक्टर के आवास में पहुंचा था वह एक जहरीला कोबरा था. लेकिन वह किसी शिकारी के फंदे में फंस गया था. वहीं शिकारी के फंदे का शिकार बने कोबरा को जैसे ही जिला कलेक्टर ने देखा तो उन्होंने फौरन सांप का रेस्क्यू करने वाले व्यक्ति को बुलाया और कोबारा को शिकारी फंदे से मुक्त करवा कर जंगल में छुड़वा दिया.
गार्डन में टहलने के दौरान कलेक्टर को मिला कोबरा सांप
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि जब वह सुबह अपने आवास के बाहर गार्डन में टहल रहे थे, तब उनकी नजर 6 फुट लंबे एक कोबरा सांप पर पड़ी. कलेक्टर ने देखा कि कोबरा सांप एक नायलॉन की डोरी से कस कर बांधा हुआ था, जो शायद किसी शिकारी द्वारा जंगल में तीतर पकड़ने के लिए लगाया गया फंदा था. सांप उस फंदे में फंसकर कस गया था और उसकी जान के लाले पड़ गए थे.
फंदे में फंसा हुआ सांप जैसे ही जिला कलेक्टर ने अपने बगीचे में देखा तो उन्होंने तुरंत उसको पकड़वाकर फिरोज नमक स्नेक कैचर को मामले की सूचना दी. जिसके बाद स्नेक कैचर फिरोज ने जिला कलेक्टर के आवास पर पहुंचकर उक्त कोबरा सांप को जिस नायलॉन के फंदे में वह फंसा हुआ था उस फंदे को धीरे-धीरे खोल कर अपने काबू में लिया तथा जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 60 गांव पर बाढ़ का संकट, रातों रात बढ़ रहा पानी का लेबल... 2022 में 7 दर्जन गांव आए थे चपेट में