
Rajasthan Chambal River: राजस्थान के कई जिलों में मानसून की भारी बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. नदियों के पानी के लेवल बढ़ने से बांध में पानी भी वार्निंग लेवल के ऊपर पहुंच चुका है. वहीं राजस्थान में पानी की वजह से किसानों में काफी खुशी है. लेकिन बांध के खोले जाने से सैकड़ों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. राजस्थान के धौलपुर जिले से होकर गुजर रही चंबल नदी की बात करें तो नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान तक पहुंच चुका है.
मध्य प्रदेश और हाड़ौती क्षेत्र के साथ धौलपुर जिले में हो रही बारिश से चंबल नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा हैं. सोमवार (14 जुलाई) को कोटा बैराज से दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद वर्तमान में चंबल नदी 130.35 मीटर के निशान पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है. नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन, जल संसाधन विभाग और केंद्रीय जल आयोग निगरानी बनाए हुए हैं.
लोगों को रोकने के लिए लगाए गए कर्मचारी
जिला प्रशासन ने आमजन को नदी क्षेत्र एवं जलभराव क्षेत्रों के समीप जाने से रोकने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को पाबंद कर दिया हैं. चंबल नदी में पानी का स्तर 129.79 मीटर पर पहुंचते ही वार्निंग लेवल शुरू हो जाता है और 130.79 मीटर पर जलस्तर पहुंचते ही नदी खतरे के निशान से ऊपर हो जाती है. चंबल नदी का जल स्तर 135 मीटर से ऊपर पहुंचने पर सात दर्जन से अधिक गांव और ढाणियों में चम्बल का पानी प्रवेश करते ही बाढ़ आ जायेगी.
2022 में 7 दर्जन गांव में आई थी बाढ़
साल 2022 में चंबल नदी ने विकराल रूप धारण कर 146.50 मीटर पर पहुंची थी और 7 दर्जन गांव में बाढ़ आ गई थी. केंद्रीय जल आयोग के कनिष्ठ अभियंता लखी लाल मीणा और कुशल सहायक विवेकानंद हर घंटे बाद पानी के गेज को नापते हैं. नदी के पानी के आसपास कोई भी नहीं जाए इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं.
60 गांव पर बाढ़ का संकट
हाडोती क्षेत्र में उरई बारिश का पानी गांधी सागर में प्रवेश कर रहा है। इस वजह से कोटा बैराज से पानी चंबल में रिलीज किया जा रहा है. 2 लाख से अधिक क्यूसेक पानी कोटा से डिस्चार्ज कर दिया है. हालांकि अभी धौलपुर में चिंता की स्थिति नहीं है. कोटा बैराज से अधिक पानी की निकासी की जाएगी तो निश्चित तौर पर धौलपुर जिले के करीब 60 गांव बाढ़ आपदा से प्रभावित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Rain : राजस्थान में जल तांडव, प्रतापगढ़ में वन विभाग की चौकी का गिरा छज्जा, तीन बच्चों की मौत