
Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है.मानसून की बरसात अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. बंगाल की खाड़ी से आ रहे सिस्टम और ट्रफ लाइन के स्थिर होने से सावन के दूसरे दिन भी राजस्थान के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा.शनिवार को झालावाड़, धौलपुर, करौली, अलवर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई. झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरा. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने रविवार को राज्य के 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, गंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है.
श्रीगंगानगर में गर्मी बरकरार
मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाट रिपोर्ट के अनुसार,शनिवार को राज्य में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 13, 2025
इन जिलों में न्यूनतम तापमान रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 22.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.9 डिग्री, अलवर में 26.0 डिग्री, जयपुर में 25.0 डिग्री, पिलानी में 23.0 डिग्री, सीकर में 22.5 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर 23.4 डिग्री, जैसलमेर में 23.7 डिग्री, जोधपुर में 23.4 डिग्री, बीकानेर में 24.0 डिग्री, चूरू में 24.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.3 डिग्री, नागौर में 24.0 डिग्री, डूंगरपुर में 25.4 डिग्री, जालौर में 23.9 डिग्री, सिरोही में 19.7 डिग्री और दौसा में 26.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले तीन घंटों में 21 जिलों में बारिश का दोहरा अलर्ट
ताजा अपडेट की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के अंदर सिरोही, जालौर, भरतपुर, दौसा, करौली, जिलों और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवा (20-30 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. इसी के साथ ही वही जयपुर, अलवर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, उदयपुर,और बाडमेर सहित आस पास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा आकार बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है.
अगले दो सप्ताह पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दो सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा और यहां औसत से अधिक बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी एक सप्ताह मानसून की सक्रियता बनी रहेगी और सामान्य से अधिक वर्षा होने के संकेत हैं