
Accident on Delhi Mumbai expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैवलर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 2 सगे भाईयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 10 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा कोटा ग्रामीण के बुढादित थाना क्षेत्र में हुआ. घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग इंदौर से करौली एक कार्यक्रम में जा रहे थे. जब ट्रैवलर चंबल पुल पर पहुंची तो उसकी की भिड़ंत टेंपो से हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय समाज के लोग भी कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचे. हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है.
3 ने मौके पर ही तोड़ा दम, 1 की इलाज के दौरान मौत
समाज के पदाधिकारी सोनू सोनी ने बताया कि परिवार के लोग सगाई समारोह करके इंदौर से करौली लौट रहे थे. अन्य लोगों का इलाज जारी है. बूढ़ादीत थाना अधिकारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि बूढ़ादित के पास 8 लेन के एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान में दम तोड़ा. भीषण हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.

एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
मौके पर नहीं मिला दूसरा वाहन
पुलिस के मुताबिक, दो वाहनों में भिड़ंत का मामला है, लेकिन मौके पर एक वाहन मौजूद नहीं था. वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि बृजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस भी आई, जिससे घायलों व मृतकों को तत्काल पास के जिले के देईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ेंः महिला पर कमेंट के बाद जयपुर में तनाव, दो समुदायों के बीच देर रात पत्थरबाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा