
Rajasthan: करौली जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासकर कैलादेवी क्षेत्र से करणपुर की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. करणपुर क्षेत्र की घाटी, जो वर्षों से जर्जर हालत में है, बारिश के चलते पूर्णतया बंद हो गई है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.
घाटी बंद होने से ग्रामीण परेशान
इस घाटी के जरिए आसपास के सैकड़ों गांवों का मुख्य मार्ग जुड़ता है, लेकिन घाटी बंद होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को डग्गेमार जीप या वैकल्पिक, जोखिम भरे रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है. कई बार यहां गंभीर हादसे हो चुके हैं, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया.
50 करोड़ का बजट घोषित
हालांकि सपोटरा विधायक हंसराज बालोती द्वारा इस घाटी के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया जा चुका है, लेकिन जमीन पर अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है. जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक ग्रामीणों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा एक सपना ही बनी रहेगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है ताकि आवागमन सामान्य हो सके और भविष्य में हादसों से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें: ड्रीम होम्स कॉलोनी में पुलिस की छापेमारी, 884 फ्लैटों की जांच; 6 महिलाएं सहित 2 दो दर्जन लोग हिरासत में