
Congress Rally in Sikar: सीकर के धोद विधानसभा में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' रैली हुई. रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान सरकार पर जमकर तंज कसा. इस दौरान राजस्थान सह प्रभारी चिरंजीवी राव, पूर्व कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला समेत कई नेता मौजूद रहे. टीकाराम जूली ने डोटासरा की फरमाइश पर गाना भी गाया. उन्होंने "तेरे जैसा यार कहां" गाते हुए डोटासरा का हाथ थामा. इस दौरान सभी कांग्रेसी नेता उत्साहित नजर आए. सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में राजस्थान में एक भी काम नहीं किया है. धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने तो विकास के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं."
जूली ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संबोधित करते हुए कहा, "राजस्थान में ऐसी सरकार शासन कर रही है, जहां विरोध जताने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने के लिए उतर जाता है. विरोध करने वाले लोगों के घरों के बिजली और पानी के कनेक्शन तक काट दिए जाते हैं. राजस्थान और केंद्र की भाजपा सरकार अगर इसी तरह राज करते रही तो आने वाले दिनों में संविधान को ही बदलकर रख देगी."
पीसीसी चीफ बोले- उपराष्ट्रपति पद की मर्यादा का रखें ध्यान
डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के बयान पर भी नसीहत दे डाली और कहा कि उन्हें पद की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ राष्ट्रपति बनने के लिए RSS की भाषा बोल रहे हैं, जो हम सबके लिए ठीक नहीं है. पेपर लीक पर सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज तक वर्तमान भाजपा सरकार ने भर्तियां कार्रवाई कहां है, सिर्फ प्रतिनियुक्ति से ही काम चलाया जा रहा है. डेढ़ साल में एक भी टीचर सरकार ने लगाया है तो वह बता दे.
एसआई भर्ती पर सरकार के रूख पर बोले डोटासरा
उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "सिर्फ बड़ी-बड़ी बातों से काम चला रहे हैं. बीजेपी सरकार जिस भर्ती के लिए बोलती थी कि सारा फर्जीवाड़ा हुआ है. चुनाव से पहले एसआई भर्ती रद्द करने की बात करते थे, लेकिन आज हाईकोर्ट में सरकार कह रही है कि हम भर्ती निरस्त नहीं करेंगे." कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. इनको प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है.
यह भी पढ़ेंः गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, बोले- छात्रसंघ चुनाव रोकने का पाप किसने किया?