
CM Bhajan Lal Sharma on ACB Action: राजस्था के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार (15 जुलाई) को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के 68वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ व्यक्तिगत पतन नहीं है, वह तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर देता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने देखा है कि जो भ्रष्टाचारी होता है, बुढ़ापे में उसका बेटा भी उसे पानी नहीं पिलाता. उसकी अंतिम अवस्था बेहद दयनीय होती है.उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि सम्मान अर्जित करने के लिए नैतिक मूल्यों पर टिके रहना जरूरी है, वरना संस्कार और समाज दोनों से कटाव हो जाता है.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की आदत ऐसी है जो बाहर से शुरू होकर घर तक पहुंच जाती है. इसका दर्द केवल भ्रष्टाचारी को नहीं उसके पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है.
हमारे ही एक एएसपी को एसीबी ने पकड़ा
मुख्यमंत्री इस बात को भी रेखांकित किया कि एसीबी केवल बाहरी तंत्र पर नहीं, अपने आंतरिक तंत्र पर भी निगाह रख रही है. हमारे ही एक एएसपी को एसीबी ने पकड़ा है. यह इस बात का प्रमाण है कि हमारी जीरो टॉलरेंस नीति केवल दिखावे की नहीं है. मुख्यमंत्री ने एसीबी अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी राजनीतिक या सामाजिक दबाव में आए बिना ईमानदारी से कार्य करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं है.
जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप एसीबी अधिकारी हो सकते हैं, आप बहुत कुछ देख सकते हैं, पर एक और ताकत है जो सब देख रही है. वह भगवान है. उसकी निगाहों से कोई नहीं बच सकता. उन्होंने कहा कि कई बार यह बात लोगों को नागवार गुजरती है, लेकिन यह सत्य है. उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल में राज्य सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी विभागों के पोर्टल पर एसीबी का हेल्पलाइन नंबर और वॉट्सऐप नंबर प्रदर्शित किया गया है ताकि आमजन को शिकायत दर्ज कराने का सीधा माध्यम मिल सके.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि आपकी एक छोटी-सी जानकारी किसी बड़े भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ कर सकती है. यह लड़ाई केवल सरकार या किसी एक संस्था की नहीं है, बल्कि पूरे समाज की भागीदारी जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के साथ ट्रैप हुए एसीबी के ASP
यह भी पढ़ेंः ACB Action: भ्रष्ट PP को एसीबी ने कोर्ट में किया ट्रैप, रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो खाने लगा नोट