Sri Ganganagar Weather Today: सर्द हवाएं, घना कोहरा और ठिठुरन भरी सुबह, कुछ ऐसे नजारे में श्रीगंगानगर इलाके के लोगों के दिन की शुरुआत हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और कड़ाके की ठंड से पूरा उत्तर भारत सर्दी की चपेट में है. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भी ठंडक बरकरार है. सुबह और रात के समय घने कोहरे का सितम जारी है.
2-3 घंटे के लिए निकलते हैं सूर्य देव
जिले में सर्दी का आलम इतना है कि महज दो या तीन घंटे के लिए सूर्य देव निकलते हैं और उसके बाद फिर से कोहरा छाने लगता है और ठिठुरन बढ़ने लगती है. सर्दी को देखते हुए लोग अपने स्तर पर बचाव करने में जुटे हैं. कोई अलाव ताप रहा है तो कोई गर्म कपड़ों लिपटा नजर आ रहा है. जिले के लोगों का कहना है कि जरूरी काम होने पर ही वह घर से बाहर निकल रहे हैं. कामकाजी लोगों को इस सर्दी से भयंकर परेशानी हो रही है. व्यापारियों के व्यापार भी सर्दी के कारण ठप होते नजर आ रहे हैं.
2 दिन बाद बूंदाबांदी के आसार
30 दिसम्बर से राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की सम्भावना है. श्रीगंगानगर सहित विभिन्न स्थानों पर बादलवाही और बूंदाबांदी के आसार लग रहे हैं. नए साल का आगमन' भी कड़कड़ाती ठंड के बीच होगा. मौसम विभाग ने पहले ही 31 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की चेतावनी दी थी.
किन्नू और गाजर की फसल को फायदा
एक तरफ भयंकर सर्दी और कोहरे के कारण आम जन जीवन पर विपरीत असर पड़ रहा है और वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यह सर्दी और कोहरा किसानों के लिए राहत की खबर लेकर आया है. विशेष कर किन्नू और गाजर की फसल के लिए यह मौसम लाभदायक है और किन्नू और गाजर में मिठास बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें:- जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, CISF पुलिस ने शुरू की जांच