Rajasthan: शीतलहर का कहर, राजस्थान के इस जिले में बदला स्कूल का समय; कई जिलों में छुट्टियां बढ़ाई 

Rajasthan Weather: 17 से 23 जनवरी तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके असर से सुबह और रात में घना कोहरा छाने का अनुमान है. और आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो (Unsplash.com)

Rajasthan's Schools Time Change: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. साथ ही उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से शीतलहर चल रही है. इसकी वजह से ज़िला कलेक्टरों को अधिकार है कि वो ज़िले के स्कूल की छुट्टियां घोषित कर सकते हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए 15 से 18 जनवरी तक का समय बदलकर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है.

उन्होंने बताया कि और आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

23 जनवरी तक बारिश से राहत के आसार नहीं

मौसम विभाग ने एक और नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना जताई है, जिसके चलते उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाने और बारिश का अनुमान है. इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रहेगी. जिसमें 17 से 23 जनवरी तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके असर से सुबह और रात में घना कोहरा छाने का अनुमान है. और आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने 15 जिलों में शीत लहर और बारिश का अलर्ट जारी किया है. शीत लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों में स्कूल की छुट्टी का आदेश जारी कर रहे हैं. राजस्थान 5 जनवरी तक शीतकाल की छुट्टी के बाद लगातार स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई जा रही है.

जोधपुर और बाड़मेर ज़िले में बधाई छुट्टियां 

जोधपुर में भी ठंड का असर देखा जा रहा है. ऐसे में जिला कलेक्टर ने दो दिन का अवकाश घोषित किया है. इसके तहत 14 जनवरी और 15 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी का निर्देश दिया है. हालांकि स्कूल स्टॉफ को स्कूल आना होगा. शीत लहर को देखते हुए बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने स्कूल की छुट्टियों का निर्देश जारी किया है. यहां कक्षा नर्सरी से 8वीं कक्षा तक की छुट्टियां बढ़ा दी है. आदेश में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 1 दिन अवकाश बढ़ाया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से मिली 75 दिन की अंतरिम जमानत, पहले सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत