800 साल पहले का कमाल का आर्किटेक्चर, 50 डिग्री के तापमान में भी बहती ठंडी हवाएं

50 डिग्री सेल्सियस के तापमान में जब पश्चिमी राजस्थान भट्टी की तरह तप रहा होता है तो जैसलमेर का किला एकमात्र ऐसी जगह है, जो इस भीषण गर्मी में भी ठंडी हवा देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनार दुर्ग

Jaisalmer Sonar Fort: राजस्थान का जैसलमेर अपनी ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ लू के थपेड़ों व भीषण गर्मी के लिए विश्व विख्यात है, लेकिन 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान में जब पश्चिमी राजस्थान भट्टी की तरह तप रहा होता है तो जैसलमेर का किला एकमात्र ऐसी जगह है, जो इस भीषण गर्मी में भी ठंडी हवा देता है.

800 साल पहले बनकर हुआ था तैयार

सोनार दुर्ग के दशहरा चौक में प्रवेश से पहले बने किले का हवा प्रोल, जो उस वक्त की अनूठी कारीगरी का बेसकीमती नमूना है. पूरे शहर में जब हवा गर्म हो जाती है. तब भी इस प्रोल में ठंडी हवाएं बहती हैं. इस प्रोल को लेकर इतिहास के जानकार कन्हैया लाल व्यास बताते हैं कि यह प्रोल लगभग 700-800 पहले बनकर तैयार हुई थी. यह प्रोल उस दौर के आर्किटेकचर का नायाब नमूना है. 

Advertisement

इस प्रोल को बनाने में उस वक्त के इंजीनियर्स ने फिजिक्स का एक फार्मूला उपयोग में लिया होगा या कहे यह फार्मूला बनने से पहले उन्होंने उसका अनुमान लगाया होगा, क्योकि यह प्रोल नार्थ-साऊथ दिशा में बनी है और जैसलमेर हवाऍ भी इसी दिशा में चलती है. बता दें कि सोनार किले को जीवित किला के नाम से भी पुकारा जाता है. इस किले के चारों तरफ जैसलमेर बसा है और इस किले में पहुंचने के लिए चढ़ाई चढ़ते हुए राहगीरों को 4 प्रोल से होकर पहुंचना पड़ता है.

Advertisement

भीषण गर्मी में प्रोल में बहती ठंडी हवा

भीषण गर्मी में भी चढ़ाई चढ़कर आए राहगीर हवा प्रोल पहुंचकर ठंडी हवा का लुफ्त उठाते है. इस हवा प्रोल में भीषण गर्मी के समय ठंडी हवाए तो चलती है, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि इतने सैकड़ों साल पहले कौन-सी तकनीक का उपयोग कर इसे बनाया गया था. इस सवाल पर जैसलमेर की मशहूर आर्किटेक्ट रिया बिस्सा बताती हैं कि हवा प्रोल नार्थ साउथ दिशा में बनी है, क्योकि जैसलमेर में 1 साल में से अधिकतर हवाएं साउथ-साउथ- वेस्ट से नार्थ-नार्थ-ईस्ट की दिशा में चलती हैं. 

Advertisement

प्रोल के दोनों ही तरफ खुला और ऊंचाई वाला आकार दिया गया है, लेकिन प्रोल के अंदर ऊंचाई व जगह कम हो जाती है, जिससे हवा के दबाव में परिवर्तन होता है. यही कारण है कि हवाएं लगातार चलती है और तापमान ठंडा रहता है, क्योंकि जब खुली जगह में दबाव अधिक होता है तो हवाएं धीमी गति से चलती है, लेकिन जब कॉमपेक्ट एरिया में हवा जाती है तो दबाव कम हो जाता है और हवा की गति बढ़ जाती है. साथ ही यह प्रोल जैसलमेर के पीले पत्थर से बनी है और छत में भी सफ़ेद चुने का उपयोग किया गया है. यह छोटी-छोटी चीज और फार्मूला यह छोटी-छोटी चीजें और फॉर्मूला मिलकर हवा प्रोल को खास बनाते हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ASI की खुदाई में मिली महाभारत काल की चीजें, सोने के मंदिर भी होने का दावा

Topics mentioned in this article