कॉमेडिन जाकिर खान ने बताया राजस्थान में 'कदै-बड़ी' बेटी से शादी नहीं करना चाहिए, कारण सुन पब्लिक हुई लोटपोट

स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में 'सख्त लौंडा' के नाम से मशहूर जाकिर खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो राजस्थानी परिवार से जुड़ी है , जिसमें बड़ी बेटी से शादी करने के नुकसान के बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टैंड-अप कॉमेडी जाकिर खान
Instagram

Comedian Zakir Khan: स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में 'सख्त लौंडा' के नाम से मशहूर जाकिर खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह राजस्थान के परिवारों और शादियों से जुड़ा है, जिसमें वह कुछ ऐसा बता रहे हैं जिसे सुनकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. यह बात एक राजस्थानी परिवार में एक ही घर में बड़ी और छोटी बेटियों में से बड़ी बेटी की शादी की है. जिसमें सख्त लौंडे ने बताया है कि घर की बड़ी बेटी से शादी करने और उसके बाद बड़े दामाद की घटती 'इज्जत' के बीच क्या संबंध है.

वीडियो में बताया क्यों नहीं करना चाहिए घर की बड़ी बेटी से शादीजाकिर ने इस वीडियो में एक फैन ने शादी को लेकर उनसे एक सवाल किया . जिसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि

,कदैई बडी छोरी स्यूं ब्याव नहीं करनो , छोटी छोरी स्यूं ब्याव करो. बडी स्यूं कर ली, तो बुरा हाल होगा. नओ जंवाई आता जाओ, थारी इज्जत घटती जा. छोरा छोट की छोरी देखो, चावै वा इकलौती ही हो.पांच बानां की बडी बहन स्यूं तो ब्याह नहीं करनो. अठै मन खुद ही समझ लियो. बाप थोड़ी हूं मैं, जंवाई हूं  थारो. फिर कहे की, 'जंवाई नाटक करै'!" के करोगे आदमी.

देखे वीडियो

 कौन है कॉमेडियन जाकिर खान

जाकिर खान एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक, कवि और अभिनेता हैं, जो अपनी 'सख्त लौंडा' की पहचान के लिए जाने जाते हैं। वह 2012 में कॉमेडी सेंट्रल की 'भारत की सर्वश्रेष्ठ स्टैंड-अप कॉमेडियन' प्रतियोगिता जीतकर लोकप्रिय हुए. उनके कुछ लोकप्रिय शो में 'हक से सिंगल' और 'काक्षा ग्यारवी' शामिल हैं, और हाल ही में वह न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Miss Universe India 2025: ऐश्वर्या राय नहीं, यह 'दबंग' एक्ट्रेस है मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की रोल मॉडल,130 सुंदरियों में बिखेरेंगी जलवा