विज्ञापन

Miss Universe India 2025: ऐश्वर्या राय नहीं, यह 'दबंग' एक्ट्रेस है मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की रोल मॉडल,130 सुंदरियों में बिखेरेंगी जलवा

Miss Uiverse थाईलैंड में 130 विभिन्न देशों की मिस यूनिवर्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही राजस्थानी छोरी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा ने अपने रोल मॉडल के नाम का खुलासा किया है, जिनसे उन्हें हमेशा आत्मविश्वास मिलता है.

Miss Universe India 2025: ऐश्वर्या राय नहीं, यह 'दबंग' एक्ट्रेस है मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की रोल मॉडल,130 सुंदरियों में बिखेरेंगी जलवा
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा
Instagram

Manika Vishwakarma Role Model Name: अपनी खूबसूरती और इंटेलिजेंस  के दम पर मिस यूनिवर्स 2025 इंडिया का खिताब जीतने वाली राजस्थान (Rajasthan) के एक छोटे से कस्बे की इस छोरी को आज देशभर में हर कोई जानता है. करीब तीन महीने पहले रेगिस्तान की मिट्टी का जादू दिखाते हुए श्रीगंगानगर की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स  इंडिया 2025(Miss Universe India 202)  का खिताब जीता था, जिसके बाद अब वह 21 नवंबर को थाईलैंड (Thailand) में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 130 अलग-अलग देशों की मिस यूनिवर्स (The Miss universe) के साथ मुकाबला कर रही हैं.

ऐश्वर्या नहीं इनसे मिला मनिका को कॉन्फिडेंस

राजस्थानी छोरी की खूबसूरती में झलकती सादगी और आत्मविश्वास उनकी प्रतियोगिताओं में परफॉर्मेंस के दौरान साफ दिखाई देता है. हो भी क्यों न, क्योंकि मनिका ने इसकी प्रेरणा अपनी रोल मॉडल से ली है. ब्यूटी क्वीन के रूप में उनका यही चुनाव उन्हें एकसबसे अलग पहचान दिलाता है. जहां अक्सर ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने वाली सुंदरियां अक्सर ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी पूर्व विश्व सुंदरियों को अपना आदर्श मानती हैं, वहीं मनिका ने बॉलीवुड की 'दबंग' और भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को अपनी प्रेरणा बताया है. 

Sushmita Sen

Sushmita Sen
Photo Credit: Instagram

'जो बोलती हैं, उसे करके दिखाती हैं'

मनिका विश्वकर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान स्पष्ट किया कि उनके जीवन में दो सबसे बड़े आदर्श हैं. उनकी मां और सुष्मिता सेन. उन्होंने सुष्मिता सेन की तारीफ करते हुए कहा था कि सुष्मिता सेन उनके लिए हमेशा से एक ऐसी महिला रही हैं, जो न केवल कुछ कहती हैं, बल्कि उसे करके भी दिखाती हैं. मिस यूनिवर्स बनने से लेकर अपनी जिंदगी के सफर तक, उन्होंने जो भी कहा, उसका हर शब्द उनके लिए मायने रखता था और उन्होंने उसे साबित किया है. मनिका सुष्मिता सेन के इसी बेबाक व्यक्तित्व के कारण उन्हें अपना रोल मॉडल मानती है. जिससे उन्हें केवल ग्लैमर नहीं, बल्कि एक्शन और कॉनफिडेंस के साथ आगे बढ़ने की ताकत मिलती है.

थाईलैंड में भारत की मजबूत दावेदारी

राजस्थान के श्री गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा  दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में फाइनल वर्ष की छात्रा हैं. वह इस साल के नवंबर  में थाईलैंड में आयोजित हो रही 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है.  मनिका, जो एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर और पेंटर भी हैं. उन्होंने अपने कॉलेज टाइम के दौरान ही NCC को चुना है. जिसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना का हिस्सा भी रही है.  फिलहाव वह अपने मजबूत व्यक्तित्व और सामाजिक जागरूकता के साथ वैश्विक मंच पर भारत की सशक्त छवि पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़ें; राजस्थान की बेटी मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close