UPSC Civil Services Result 2023: यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज़ एग्जाम 2023 का नतीजा 16 अप्रैल को घोषित किया है. इस बार देश के सबसे बड़े कॉम्पिटिटिव एग्जाम में 1016 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है. इन 1016 कैंडिडेट्स में 180 आईएएस और 200 आईपीएस कैडर के लिए सिलेक्ट हुए हैं. जबकि आईएफएस के लिए 37, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 613 और ग्रुप बी सर्विस के लिए 113 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में राजस्थान के बेटे और बेटियों ने भी बाजी मारी है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान से 20 नाम सामने आए हैं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है.
राजस्थान में जोधपुर, बाड़मेर-बालोतरा, बीकानेर, नागौर, सिरोही, गंगापुर सिटी, भीलवाड़ा, सीकर, श्रीगंगानगर, पाली, भरतपुर, झुंझुनूं और दूंदू जिले से सफल अभ्यर्थियों के नाम सामने आए हैं. चलिए आपको उनके नाम बताते हैं.
UPSC सिविल सेवा 2023 पास करने वाले राजस्थान के सूरमा
बाड़मेर-बालोतरा
मोहनलाल जाखड़ 53वां रैंक
अक्षय डोसी 75वां रैंक
पूरन प्रकाश मेघवाल 885वां रैंक
विजय राघव गोयल 229वां रैंक
बीकानेर
अशोक सोनी 793वां रैंक
राजेन्द्र विश्नोई का 161वां रैंक
ख़ुशहाली सोलंकी 61वां रैंक
जोधपुर
कृष्णा जोशी को 73वां रैंक
विनायक कुमार 180वां रैंक
नागौर
शिवांक चौधरी 550वां रैंक
मृणालिका राठौड़ 125वां रैंक
सिरोही
रविन्द्र कुमार मेघवाल 138वां रैंक
गंगापुर सिटी
दीपक मीणा 283वां रैंक
भीलवाड़ा
ईश्वर गुर्जर 555वां रैंक
सीकर
मोहन मंगावा ने 551वां रैंक
श्रीगंगानगर
पौरवी गुप्ता 213वां रैंक
भरतपुर
रवि मीना 625वां रैंक
पाली
सानिया सीरवी 171वां रैंक
दूदू
दीपक चौधरी 755वां रैंक
झुंझुनूं
सचिन राहर 291वां रैंक
राजस्थान में रैंक के मुताबिक सफल होने वाले कैंडिडेट लिस्ट
मोहनलाल जाखड़ 53वां रैंक
ख़ुशहाली सोलंकी 61वां रैंक
कृष्णा जोशी को 73वां रैंक
अक्षय डोसी 75वां रैंक
मृणालिका राठौड़ 125वां रैंक
रविन्द्र कुमार मेघवाल 138वां रैंक
राजेन्द्र विश्नोई का 161वां रैंक
सानिया सीरवी 171वां रैंक
विनायक कुमार 180वां रैंक
पौरवी गुप्ता 213वां रैंक
विजय राघव गोयल 229वां रैंक
दीपक मीणा 283वां रैंक
सचिन राहर 291वां रैंक
शिवांक चौधरी 550वां रैंक
मोहन मंगावा ने 551वां रैंक
ईश्वर गुर्जर 555वां रैंक
रवि मीना 625वां रैंक
दीपक चौधरी 755वां रैंक
अशोक सोनी 793वां रैंक
पूरन प्रकाश मेघवाल 885वां रैंक
यह भी पढ़ेंः 10वीं फेल भीलवाड़ा के ईश्वर गुर्जर के सिविल सेवा परीक्षा पास करने की रोचक है कहानी, कई असफलता के बाद भी नहीं मानी हार
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)