Rajasthan Cricket Association: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) से बड़ी खबर सामने आई है. धनंजय सिंह खींवसर की अध्यक्षता वाले जोधपुर जिला क्रिकेट संघ (JDCA) को RCA ने असम्द्ध कर दिया है. आदेश एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने जारी किए हैं. जानकारी के अनुसार, धनंजय सिंह खींवसर दो जिलों, नागौर और जोधपुर, दोनों से जुड़े हुए थे, जो RCA के संविधान के अनुसार अनुमति योग्य नहीं है. कुमावत ने कहा, ''RCA का संविधान किसी भी व्यक्ति को दो जिला संघों से जुड़ने की इजाज़त नहीं देता.''
आंतरिक खींचतान और गुटबाज़ी
गौरतलब है कि नागौर जिला क्रिकेट संघ का एफिलिएशन पहले ही समाप्त किया जा चुका है, और फिलहाल RCA स्वयं उस संघ का संचालन कर रहा है. इसके बावजूद, जोधपुर जिला क्रिकेट संघ में भी धनंजय सिंह को अध्यक्ष बताया जा रहा था, जिससे RCA में नया विवाद खड़ा हो गया है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब RCA में आंतरिक खींचतान और गुटबाज़ी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
6 बार बढ़ाया जा चुका है कार्यकाल
इससे पहले 13 अक्टूबर को एडहॉक कमेटी के कार्यकाल को बार-बार बढ़ाया जा रहा है. आरसीए की यह तदर्थ समिति डेढ़ साल से काम कर रही है. इस अवधि में छह बार इसका कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है लेकिन अब तक चुनाव नहीं कराए जा सके हैं. इसकी वजह अध्यक्ष पद पर कई वरिष्ठ राजनेताओं की इस पद पर नज़र है. 28 जून को नई एडहॉक कमेटी का गठन हुआ था जिसमें डीडी कुमावत को कन्वीनर बनाया गया था. सितंबर में इसका कार्यकाल तीन महीने के लिए और बढ़ाया गया.
यह भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन में जयपुर से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, यात्री भार बढ़ने के चलते रेलवे ने लिया फैसला