विज्ञापन

Rajasthan: फेस्टिवल सीजन में जयपुर से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, यात्री भार बढ़ने के चलते रेलवे ने लिया फैसला

Special Train in Festival Season: फेस्टिवल सीजन में यात्री भार बढ़ने के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया. यह साप्ताहिक रेलसेवा 12 अक्टूबर से शुरू हुई, जो 2 नवंबर तक जारी रहेगी.

Rajasthan: फेस्टिवल सीजन में जयपुर से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, यात्री भार बढ़ने के चलते रेलवे ने लिया फैसला

Howrah Khatipura Jaipur Special Train: हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर अतिरिक्त भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन शुरू की गई है. ट्रेन का ठहराव बैण्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सुबेदारगंज, गोविन्दपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर होगा. इस रेलसेवा में 4 थर्ड एसी, 10 सेकंड एसी, 6 जनरल और 2 गार्ड डिब्बों सहित 22 कोच हैं.

यह है शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाडी संख्या 03007, हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) पूजा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से शुरू हुई. आगामी 19 अक्टूबर, 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को भी ट्रेन संचालित होगी. रात 11 बजे हावड़ा से रवाना होकर यह ट्रेन मंगलावर 3:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 03008, खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 14 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 4 नवंबर को खातीपुरा से सुबह 7:35 बजे रवाना होगी, जो बुधवार को शाम 4:50 बजे हावडा पहुंचेगी.

यह भी पढ़ेंः फेस्टिवल सीजन में बाजार में सन्नाटा, चांदी के रिकॉर्ड तोड़ भाव के चलते ग्राहकों ने बनाई दूरी; व्यापारी परेशान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close