Lok Sabha Election 2024: अशोक गहलोत को कांग्रेस ने दी नई जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव में निभाएंगे ये भूमिका

Ashok Gehlot New Responsibility: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है. अब वे लोकसभा चुनाव 2024 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो).

Rajasthan News: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव पर दूसरे दलों से अलायंस करने के लिए कमेटी बना दी है जोकि सहयोगी दलों से सीट बंटवारे पर बातचीत करेगी. इसमें अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश, भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं को रखा गया है.

Advertisement

पूर्व सीएम अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को ऐसे समय में कमेटी में शामिल किया गया है जब हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. गहलोत और बघेल दोनों नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका दिए जाने की चर्चा थी. 

Advertisement

कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं के तजुर्बे का करेगी इस्तेमाल

विपक्षी दलों का गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले आज दिल्ली में चौथी बैठक करने जा रहा है. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने 'नेशनल अलायंस कमेटी' का गठन किया है. अगले साल होने वाले आम चुनाव में कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं के तजुर्बे का इस्तेमाल करना चाहेगी. खासतौर से MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.

Advertisement

पूर्व सीएम गहलोत ने कहा, 'मुझे इस देश की चिंता है'

हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...मुझे हारने का जितना दुख नहीं है उतना मुझे इस देश की चिंता है कि देश में क्या हो रहा है... हार-जीत तो होती है, मैंने राजस्थान में अपना फर्ज़ पूरा किया... देश में जो हो रहा है उसपर लोगों को चिंतित होना चाहिए..." इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि गहलोत अब राजस्थान की राजनीति से केंद्र की राजनीति में शिफ्ट हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'धर्म के नाम पर चुनाव जीतना मामूली बात, मुझे हारने का गम नहीं', पूर्व CM गहलोत का छलका दर्द