Lok Sabha Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) अब लोकसभा के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है. राजस्थान में पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पायी थी. वहीं, इस बार बीजेपी (BJP) मिशन 25 (Mission 25) की तैयारी में है. यानी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कब्जा करने का विचार है. ऐसे में पिछले चुनाव में हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप से बचने की तैयारियों में जुटी है. भले ही बीजेपी मिशन 25 की तैयारियों में है. लेकिन विधानसभा चुनाव में जो नतीजों के आंकड़े देखे हैं वह काफी अहम हैं.
कांग्रेस ने इसके लिए सबसे पहले इस रणनीति पर काम कर रही है कि वह लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट की तकरार ने विधानसभा चुनाव में हार का प्रमुख कारण है इसे शायद कांग्रेस भी मानती है. वहीं, कांग्रेस युवा चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है.
विधानसभा चुनाव के नतीजों में क्या हैं आंकड़ें
दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 5 ऐसी सीटें जीती है जिसमें जीत का अंतर 1000 वोट से भी कम है. वहीं, 5 ऐसी सीटें हैं जिन पर जीत का अंतर 2000 वोटों से कम है. जबकि तीन ऐसी सीट है जिसपर जीत का अंतर 3 हजार वोट से भी कम है. यानी 13 विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार के जीत का अंतर महज 1 से 3 हजार के बीच है. यानी इन सीटों पर बीजेपी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है. चलिए आपको बताते हैं बीजेपी किन-किन सीटों पर बेहद ही कम मार्जिन से जीत हासिल की है.
1000 वोटों से भी कम मार्जिन
भाद्र- 1132
कोटपूतली- 321
हवामहल- 974
कठूमर- 409
जहाजपुर- 580
2000 वोटों से भी कम मार्जिन
नसीराबाद- 1135
चौहटन- 1428
नगर-1531
जायल- 1565
आसींद- 1526
3000 वोटों से भी कम मार्जिन
करौली- 2183
पचपदरा- 2529
ओसियां- 2807
यह भी पढ़ेंः सीकर लोकसभा सीट पर कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए सबसे ऊपर है इनकी चर्चा, खंडेला पर भी चल सकती है पार्टी दांव