Rajasthan Politics: "हम ईंट से ईंट बजा देंगे, लेकिन सलूंबर जिला समाप्त नहीं होने देंगे", डोटासरा का बड़ा बयान

Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने जो कॉलेज खोले हैं अब सरकार उसकी समीक्षा कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics:  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सलूंबर में रेशमा मीणा के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने कहा कि हमने जो पंचायतें बनाई बीजेपी सरकार उसकी समीक्षा कर रही है. हमने जिले बनाए उसकी समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं सलूंबर जिला बनना चाहिए था कि नहीं बनना चाहिए था. जब सलूंबर जिला बनाकर आपका हक दिया तो आज मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी कह रहे हैं सलूंबर जिला समाप्त करेंगे. 

"13 नवंबर को सलूंबर से चटका दिखा दीजिए"

डोटासरा ने कहा, "आपसे (जनता से) निवेदन करना चाहता हूं कि 13 नवंबर को यहां (सलूंबर) से चटका दिखा दीजिए. सलूंबर से कांग्रेस पार्टी को जीताकर भेज दीजिए. सलूंबर जिला बंद नहीं होने देंगे. ईंट-ईंट से बजा देंगे."

डोटासरा ने रेशमा मीणा के लिए वोट की अपील की 

डोटासरा ने कहा, "रेशमा मीणा ने अच्छे शब्दों में भाषण दिया. उन्होंने (रेशमा मीणा) ने कहा कि मेरी कार्यशैली आपने प्रधान के रूप में देखी है. मैं सभी को साथ लेकर चलूंगी. सबका सम्मान करूंगी." डोटासरा ने कहा कि मैं आपको एक ही बात कहना चाहता हूं कि मंच पर बैठे हुए नेता और सामने बैठी हुई जनता और जो नहीं आए हुए हैं वो कार्यकर्ता सभी ने तय कर लिया है कि यहां से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी रेशमा मीणा इस उपचुनाव में जीतकर जाएंगी.  

Advertisement

बीजेपी ने सलूंबर से शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा 

सलूंबर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा है. शांता देवी मीणा दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी हैं. अमृतलाल मीणा के देहांत के बाद सलूंबर सीट खाली हो गई. अब यहां उप-चुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर रेशमा मीणा को टिकट दिया है. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जितेश कटरा को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें:  NDTV Exclusive: जनता ने CM भजनलाल शर्मा का 11 महीने का शानदार कार्यकाल देखा है, सभी सीटें जीतेंगे : भूपेंद्र यादव

Advertisement