Rajasthan Election: केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि रामगढ़ सहित राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे विधानसभा के उप चुनाव को लेकर वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी. उन्होंने यह बात अलवर में NDTV से बातचीत करते हुए कहीं. भूपेंद्र यादव ने कहा कि रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सकारात्मक वातावरण बना हुआ है, जहां एक और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 11 माह के कार्यों को देखा जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के जज्बे को भी आमजन देख रहा है.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई हिंदू मुस्लिम पर आधारित नहीं है. विकास की राजनीति पर आधारित है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास को लेकर आम जन की आकांक्षाओं पर चुनाव लड़ी है. रामगढ़ में साफ छवि की उम्मीदवार के आधार पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस का अक्सर आरोप होता है कि भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ के चुनाव में हिंदू मुस्लिम कर रही है के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.
'लोकसभा चुनाव के दौरान वादे किए थे, उन वादों को पूरा किया'
उन्होंने कहा कि रामगढ़ के विकास को लेकर जो मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान वादे किए थे, उन वादों को पूरा किया जाएगा. यहां जनता की मांग पर 66 गांव में विकास का खाका तैयार किया गया है. उन 66 गांव में जो विकास कार्यों की डिमांड आई थी उस आधार पर मेवात विकास बोर्ड, जिला परिषद एवं संसदीय कोटे से कार्य स्वीकृत किए गए हैं.
'मोदी सरकार गरीब, किसान के लिए काम कर रही है'
12 गांव में ई लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है. एनसीआर के जरिए ढाई सौ करोड़ रुपए की सड़क का काम हुआ है. रामगढ़ में रेलवे फाटक बंद होने पर लगातार लगता जाम को देखकर रामगढ़ कस्बे में आरओबी को स्वीकृत किया गया है.
बागी नेताओं को मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम अच्छे मार्जिन से चुनाव जीतेंगे. लोकसभा चुनावों में भले ही मैं रामगढ़ से 2000 वोटों से पीछे रहा था. लेकिन अब यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 10 गुना मतों से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गरीब, किसान, युवा और महिला के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है.
'अपराधियों को संरक्षण नहीं चलेगा'
इलाके में अपराधों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब शासन अपराधियों को संरक्षण करता है तो अपराध पनपते हैं कांग्रेस ने संरक्षण दिया. अब भारतीय जनता पार्टी का शासन है अपराधियों को संरक्षण नहीं चलेगा और जो भी अपराध करेगा जेल में जाएगा. साइबर अपराध लगातार बढ़े लेकिन अब अपराध नहीं बढ़ेंगे. युवाओं को पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है जब कोई भी वह पढ़ेगा तो निश्चित रूप से अपने अच्छे भविष्य के बारे में सोचेगा. अब किसी भी रूप में यहां अनैतिक अपराधिक गतिविधियों नहीं होने दिए जाएंगे.