Rajasthan News: राजस्थान में उपचुनाव से पहले सियासत तेज होती नजर आ रही है. सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसा बयान सामने आया जिसमें नेता दूसरी पार्टी के नेता की तारीफ कर रहा है. लेकिन राजनीति में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसी लिए यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. ऐसे में अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान भी चर्चाओं में है.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा की 'मौजूदा भाजपा आला कमान वसुंधरा जी के राजनीतिक पद से घबराते हैं. भाजपा के लोग उनके साथ खड़े रहकर काम नहीं कर सकते'.
'आज भी पार्टी में वसुंधरा राजे का पद बड़ा है'
खाचरियावास ने कहा कि 'अगर वसुंधरा राजे अगर बीजेपी की वर्तमान लीडरशिप के साथ मीटिंग में जाएगी तो लोग 'वसुंधरा जी को पूछेंगे, और उसी मीटिंग में अगर मुख्यमंत्री और यहां की लीडरशिप हो तो उनको कोई नहीं पूछेगा" लोग यह कहेंगे कि इनमें नेता ये है या ये" पार्टी का जहां तक सवाल है. आज भी पार्टी में वसुंधरा राजे का पद बड़ा है'.
'उनका राजनीतिक कद इनसे बड़ा है'
खाचरियावास ने कहा कि 'सरकार का 1 साल पूरे होने जा रहा हैं. एक साल में भाजपा के नेताओं के पास कोई काम नहीं है. केवल कांग्रेस को गाली देते हैं. आप देख लो वसुंधरा जी को बीजेपी एक भी मीटिंग में साथ नहीं बैठ रही क्योंकि उनका राजनीतिक कद इनसे बड़ा है'.
ये भी पढ़ें-