विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2024

Rajasthan Politics:'आज भी वसुंधरा का पद बड़ा है', BJP में पूर्व CM राजे के कद पर बोले कांग्रेस नेता

राजस्थान में उपचुनाव होने वाला है इसी बीच कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावस ने वसुंधरा राजे की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया जो राजस्थान की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Rajasthan Politics:'आज भी वसुंधरा का पद बड़ा है', BJP में पूर्व CM राजे के कद पर बोले कांग्रेस नेता
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

Rajasthan News: राजस्थान में उपचुनाव से पहले सियासत तेज होती नजर आ रही है. सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसा बयान सामने आया जिसमें नेता दूसरी पार्टी के नेता की तारीफ कर रहा है. लेकिन राजनीति में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसी लिए यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. ऐसे में अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान भी चर्चाओं में है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा की 'मौजूदा भाजपा आला कमान वसुंधरा जी के राजनीतिक पद से घबराते हैं. भाजपा के लोग उनके साथ खड़े रहकर काम नहीं कर सकते'.

'आज भी पार्टी में वसुंधरा राजे का पद बड़ा है'

खाचरियावास ने कहा कि 'अगर वसुंधरा राजे अगर बीजेपी की वर्तमान लीडरशिप के साथ मीटिंग में जाएगी तो लोग 'वसुंधरा जी को पूछेंगे, और उसी मीटिंग में अगर मुख्यमंत्री और यहां की लीडरशिप हो तो उनको कोई नहीं पूछेगा" लोग यह कहेंगे कि इनमें नेता ये है या ये" पार्टी का जहां तक सवाल है. आज भी पार्टी में वसुंधरा राजे का पद बड़ा है'.

'उनका राजनीतिक कद इनसे बड़ा है'

खाचरियावास ने कहा कि 'सरकार का 1 साल पूरे होने जा रहा हैं. एक साल में भाजपा के नेताओं के पास कोई काम नहीं है. केवल कांग्रेस को गाली देते हैं. आप देख लो वसुंधरा जी को बीजेपी एक भी मीटिंग में साथ नहीं बैठ रही क्योंकि उनका राजनीतिक कद इनसे बड़ा है'.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan Politics: राज परिवारों पर राहुल गांधी के लेख को लेकर राजस्थान में बवाल, कांग्रेस सांसद से माफी मांगने की मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close