Rajasthan Politics: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सरकार पर तीखा हमला, बोले- 'अपराधों का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है'

Rajasthan news: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर के मोती डूंगरी पहुंचकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहे हैं, ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tikaram Jully

Tikaram Jully News:  राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर के मोती डूंगरी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहे हैं, ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. जिससे कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

'नशे की लत' पर जताई गहरी चिंता

नेता प्रतिपक्ष जूली ने विशेष रूप से समाज में फैलते नशे के जाल पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही और कमजोर नियंत्रण नीति के कारण यह समस्या विकराल रूप ले रही है. उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चे भी नशे की लत में फंस रहे हैं. स्कूल और कॉलेजों के छात्र तक नशे के चंगुल में हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदकर बैठी है. प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई करता है, जबकि असली नेटवर्क फल-फूल रहा है."

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और नशे का मिला-जुला असर राजस्थान के युवाओं को दिशाहीन कर रहा है, जो भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक संकेत है.

अपराध का ग्राफ बढ़ा, विकास ठप

नेता प्रतिपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में लूट, चोरी, बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराधों का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता सुरक्षा की उम्मीद करती है, लेकिन सरकार केवल घोषणाओं और विज्ञापनों में व्यस्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि गांवों में विकास कार्य ठप पड़े हैं और सड़कों की हालत बदहाल है.

Advertisement

उन्होंने जैसलमेर बस हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सरकार की नाकामी उजागर करती हैं, जो हादसों के कारणों पर ठोस कार्रवाई करने के बजाय केवल मुआवजे की घोषणाओं पर विचार करती है.

'सदन से सड़क तक' होगी लड़ाई

टीकाराम जूली ने घोषणा की कि कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा में उठाएगी ताकि सरकार को जवाबदेह ठहराया जा सके. उन्होंने कहा, "कांग्रेस इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक ले जाएगी और जब तक नशा माफिया तथा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक चैन से नहीं बैठेगी." उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा सरकार के जुमलों और खोखले वादों को जनता के बीच उजागर करें, क्योंकि जनता अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RAS 2023 Result: SI विवाद से मिला था 'फर्जी थानेदार'का टैग, RAS में 404वीं रैंक लाकर रजनीश ने मनवाया काबिलियत का लोहा

Topics mentioned in this article