Loksabha: कांग्रेस सांसद बृजेंद्र ओला लोकसभा में बोले- यूरिया महंगा हो गया और किसानों की आय भी नहीं हुई दोगुनी

Rajasthan: उन्होंने कहा कि डीएपी की कीमतें लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हो रही है, लेकिन भारत में केंद्र सरकार इसकी कीमतों में कमी नहीं कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Brijendra Ola raised a question in Lok Sabha: झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला ने लोकसभा में किसानों से जुड़े सवाल पूछे. उन्होने कहा कि उर्वरकों की बढ़ती कीमतों से किसान परेशान है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने भी जवाब दिया कि कोई कीमत नहीं बढ़ाई गई और मोदी सरकार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है. दरअसल, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद ने सवाल किया था कि किसानों की आय को दोगुना करने का वादा करके केंद्र की सरकार सत्ता में आई थी. लेकिन आय तो दोगुनी नहीं हुई और किसानों को फसल के जो उर्वरक चाहिए, उसे जरूर महंगा किया जा रहा है. 

नीम कॉटेड यूरिये के उपयोग पर भी किया सवाल

उन्होंने कहा कि डीएपी की कीमतें लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हो रही है, लेकिन भारत में केंद्र सरकार इसकी कीमतों में कमी नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने नीम कॉटेड यूरिया के उपयोग को लेकर भी सवाल किया और कहा कि केंद्र सरकार ने इसे क्या सोच कर लागू किया था?

Advertisement

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की रिसर्च का भी दिया हवाला

जबकि पंजाब एग्रीक्लचर यूनिवर्सिटी का रिसर्च बताता है कि इस यूरिया के इस्तेमाल से पैदावार में 25 से 30 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं, गेहूं और चावल में भी पोषक तत्व कम हो गए हैं. उन्होंने डीएपी के कट्टों में वजन भी 50 से 45 किलो करने का सवाल उठाया. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिया जवाब

सदन में ही केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने ओला के सवालों का जवाब दिया, कि मोदी सरकार लगातार किसानों के हितों का निर्णय ले रही है. उन्होंने डीएपी की बढ़ाई कीमतों पर जवाब देते हुए कहा कि यूरिया और डीएपी पर केंद्र सरकार किसानों को 60 से लेकर 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. उन्होंने यूरिया के कट्टे को 50 किलो की बजाय 45 किलो क्यों किया गया. उसके बारे में जवाब देकर सांसद को संतुष्ट किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं रंजन गोगोई', पूर्व सीजेआई ने जाहिर की इच्छा

Topics mentioned in this article