कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज भीलवाड़ा से करेंगे चुनावी कैंपेन का आगाज

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का पहला राजस्थान का दौरा है, जिसके लिए उन्होंने बीजेपी के गढ़ भीलवाड़ा को चुना है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
सीएम गहलोत ने किशनगढ़ एयरपोर्ट पर खरगे का किया स्वागत
Bhilwara:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे और वहां किसान सम्मेलन को संबोधित के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कैंपेन का आगाज करेंगे. राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का पहला राजस्थान का दौरा है, जिसके लिए उन्होंने बीजेपी के गढ़ भीलवाड़ा को चुना है.

किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे खरगे का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया.सीएम गहलोत के साथ एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ विधायक सुरेश टाक के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस की कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

किसान सम्मेलन का संबोधित करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

खड़गे गुलाबपुरा में विधानसभा चुनाव का शंखनाथ करेंगे

गौरतलब है प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बेहद कम समय शेष है, ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने चुनावी कैंपेन तेज कर दी है. बीजेपी पूरे प्रदेश परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है और कांग्रेस सत्ता में दोबारा वापसी के लिए वोटरों को लुभाने के लिए अभियान में जुट कर दी है.

931 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम में खरगे करीब 931 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. कार्यक्रम के तहत खारी का लांबा स्थित नई जमीन पर प्रतिदिन 50 मैट्रिक टन गोबर की क्षमता का बायोमीथेन प्लांट लगाया जाएगा. इसमें करीब 19 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इसमें 40 हजार लीटर लिक्विड आर्गेंनिक खाद बनेगी, जो डीएपी और यूरिया का विकल्प बनेगी.

Advertisement

भीलवाड़ा से विधानसभा चुनाव का होगा शंखनाथ

गुलाबपुरा में होने वाले कार्यक्रम के साथ राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाथ खरगे द्वारा किया जाएगा. आज के कार्यक्रम को कांग्रेस का भीलवाड़ा में चुनावी आगाज बताया जा रहा है. खड़गे की प्रदेश में ये पहली आमसभा होगी. वह सुबह 11 बजे दिल्ली से रवाना होकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचें, फिर यहां से हेलिकॉप्टर से किसान सम्मेलन में आएंगे. 

Topics mentioned in this article