सीएम भजनलाल के श्रीगंगानगर दौरे पर कांग्रेस का हमला, फिरोजपुर फीडर को लेकर उठाए गंभीर सवाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीगंगानगर के दौरे पर पहुंचे और फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह परियोजना उनकी सरकार की देन है और मुख्यमंत्री ने जिले के गंभीर मुद्दों पर चर्चा नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल के श्रीगंगानगर दौरे पर कांग्रेस का हमला, फिरोजपुर फीडर को लेकर उठाए गंभीर सवाल
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया और जिले को गाजर मंडी की सौगात दी. लेकिन उनके इस दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है. शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष और श्रीकरणपुर विधायक रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने प्रेस वार्ता कर कई गंभीर आरोप लगाए.

'फिरोजपुर फीडर कांग्रेस की देन'

कुन्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिलान्यास तो कर दिया, लेकिन यह परियोजना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की देन है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने इस काम के लिए ₹200 करोड़ मंजूर किए थे, लेकिन केंद्र सरकार ने जानबूझकर काम रोक दिया. कुन्नर ने चेतावनी दी कि जनवरी में नहरबंदी की मांग हो रही है, लेकिन पानी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो सकती हैं.

कांग्रेस नेताओं को नहीं मिला मिलने का समय

पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री से जिले के कई मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन उन्हें समय नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीगंगानगर में अपराध बढ़ रहा है, व्यापारियों और डॉक्टरों को धमकियां मिल रही हैं. साथ ही ग्राउंडवाटर लेवल तेजी से गिर रहा है, जो बड़ी समस्या है.

अंता चुनाव और वसुंधरा राजे पर सवाल

गौड़ ने मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि अशोक गहलोत ने एक को निपटा दिया और दूसरे को निपटने में लगे हैं. गौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा बताए कि अंता चुनाव में वसुंधरा राजे को कैसे निपटा दिया.

Advertisement
गन्ने के दाम बढ़ाने पर धन्यवाद, लेकिन कांग्रेस का भी योगदान

कुन्नर ने गन्ने का समर्थन मूल्य ₹15 प्रति क्विंटल बढ़ाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया, लेकिन साथ ही कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किसानों की मांग पर दाम बढ़ाए थे.

ये भी पढ़ें:- इंडियन आर्मी के जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थीं PAK हसीनाएं, राजस्थान में पकड़े गए जासूस ने खोला राज

Advertisement