Rajasthan Election: श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने झोंकी ताकत, सचिन पायलट ने किया रोड शो

Rajasthan Assembly Election: श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को चुनाव हैं. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने जीत की उम्मीद में पूरी ताकत झोंक दी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
सभा के दौरान पायलट

Sri Karanpur Assembly Election: श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी 2024 को मतदान होना है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश में सत्ता गंवाने के बाद इस सीट को जीत कर कांग्रेस एक बार लोकसभा चुनाव से पहले मोमेंटम पाना चाहती है. बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्र्रीय महसचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने श्रीकरणपुर में जनसभा को संबोधित किया.उसके बाद उन्होंने रोड शो भी किया.

मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के नामांकन के बाद श्रीकरणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने सीट पर चुनाव रद्द कर दिया था. अब 5 जनवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने गुरमीत सिंह के बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर उर्फ रूबी कुन्नर को उम्मीदवार बनाया है. 

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सभा की तस्वीरें साझा करते हुए पायलट ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की. पायलट ने लिखा, 'विधानसभा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज धान मंडी, पदमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिंदर सिंह कुन्नर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. गुरमीत सिंह कुन्नर आजीवन श्रीकरणपुर के विकास एवं जनहित के लिए समर्पित रहे.'

Advertisement

सचिन पायलट ने आगे लिखा, 'कुन्नर का पुण्य स्मरण करते हुए हम सभी संकल्प लें कि श्रीकरणपुर के जिस सुनहरे भविष्य का सपना उन्होंने देखा था, उसे हम मिलकर पूरा करेंगे. मेरा आप सभी से विनम्र आग्रह है कि आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें.'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस आज, नागपुर में होगी विशाल रैली, पायलट-गहलोत-डोटासरा भी होंगे शामिल