Congress Agitation Over Account Freeze: कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खातों को आयकर विभाग द्वारा फ्रीज कर दिया गया था. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के जरिये दी थी. आज कांग्रेस प्रदेश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. जयपुर में यह प्रदर्शन कांग्रेस वॉर रूम से शुरू हुआ और रैली के रूप में आयकर विभाग के कार्यालय तक जाएगा. प्रदर्शन में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, विधायक प्रशांत शर्मा, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, हवामहल से विधायक प्रत्याशी रहे आरआर तिवारी एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद हैं.
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, 'गैरकानूनी तरीके से अगर कांग्रेस पर हमला किया जाएगा तो कांग्रेस लड़ेगी. हम डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता लड़ेगा. जिस कांग्रेस ने अंग्रेजों को लड़कर भगा दिया हम भाजपा से डरने वाले नहीं हैं. आज भाजपा देश में मुसलमानों को हिंदुओं से लड़ाकर वोट लेना चाहती है. देश उनको समझ चुका है.'
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने खाते फ्रीज किये जाने पर पर प्रतिक्रिया दी है. 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए पायलट ने लिखा, 'कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करना सत्ता का स्पष्ट दुरुपयोग है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने शासकीय सिद्धांतों को बरकरार रखा है और विभिन्न चैनलों और अभियानों के माध्यम से जुटाए गए धन में पारदर्शिता बनाए रखी है. राजनीतिक विमर्श के इतिहास में किसी अन्य विपक्षी दल पर राजनीतिक प्रतिशोध की ऐसी ज़बरदस्त कार्रवाई कभी नहीं की गई.'
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, भाजपा के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसियों ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को सील कर दिया है. इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला कर अपने बैंक खातों को भरने वाली भाजपा का डर जब कांग्रेस के नेताओं को तोड़कर भी खत्म नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसा तुच्छ कदम उठाया. कांग्रेस पार्टी भाजपा की तरह सिर्फ धनबल से नहीं चलती है.
यह भी पढ़ें- घर जाने के लिए बस नहीं मिली तो बस स्टैंड से रोडवेज बस चुरा ले गया शख्स