कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का काफिला, जताया आक्रोश

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए उनके काफिले को रोक दिया. इस दौरान खूब नारेबाजी की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्वास्थ्य मंत्री के काफिले को रोका गया

Gajendra Singh Khimsar: राजस्थान के डिडवाना जिले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के काफिले को अचानक से रोक दिया गया. इसके बाद वहां काफी हंगामा शुरू हो गया. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए उनके काफिले को रोक दिया. इस दौरान खूब नारेबाजी की गई. दरअसल, डीडवाना जिले के नावांशहर में खस्ताहाल सड़क की वजह से नवजात की मौत मामले में ग्रामीणों का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा.

प्रदर्शन के दौरान ही जब गुरुवार (14 अगस्त) को स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर नावां से गुजर रहे थे, तब कांग्रेस नेता रामनिवास पोषक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खींवसर का काफिला रोककर विरोध-प्रदर्शन किया.

सड़क खराब होने से नवजात की मौत पर आक्रोश

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने गजेन्द्र सिंह खींवसर की गाड़ी का रास्ता रोक लिया और मंत्री की गाड़ी के सामने खड़े होकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने बदहाल सड़क की वजह से एंबुलेंस में मृत नवजात की डिलीवरी होने को लेकर रोष जताया. साथ ही खस्ताहाल और जर्जर सड़कों को लेकर भी नाराजगी जताई.

अचानक से इतनी भीड़ के सड़क मार्ग के बीच में आकर स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी को रोकने से एकबारगी प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. इसके बाद पुलिस को ग्रामीणों को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

गौरतलब है कि नावां के एसडीएम कार्यालय के सामने गुरूवार को चौथे दिन भी ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि घटिया सड़क बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही नवजात की मौत के बाद परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए. इस धरने को राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन देने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 'सरकार जो कहती है मुझे वही कहना पड़ता है, जाएं तो कहां जाएं ?' छात्रसंघ चुनाव पर बोले मंत्री किरोड़ी

Advertisement