Rajasthan: अलवर के मुंडावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय कला गांव के 6 वर्षीय बालक के ब्लाइंड मर्डर में एक नया मोड़ आ गया है. चाचा ने तांत्रिक सुनील के कहने पर 6 साल के भतीजे की हत्या की. पुलिस ने सोमवार को चाचा को गिरफ्तार किया. और मंगलवार को तांत्रिक सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया. तांत्रिक सुनील ने आरोपी मनोज की पत्नी का वशीकरण करने के लिए बलि देने के लिए इस मासूम की हत्या करवाई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो खुलासा हुआ.
19 जुलाई को लापता हो गया था मासूम
6 साल के बालक लोकेश 19 जुलाई को लापता हो गया था, इसकी रिपोर्ट उसके पिता बिंटू ने दर्ज कराई थी. उसी रात को 8:00 बजे सुनसान मकान में तूड़े के ढेर में उस बालक का शव मिला. अगले दिन हत्या का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर तैनात किए गए. सीसीटीवी फुटेज देखे गए, इस मामले में 21 जुलाई को मृत बालक लोकेश के सगे चाचा आरोपी मनोज कुमार पुत्र बिल्लू उर्फ पूर्ण प्रजापत को गिरफ्तार किया.
बच्चे की मां और चाचा की पत्नी सगी बहने हैं
गहनता से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक लोकेश की मां और मनोज की पत्नी दोनों बहने हैं. मनोज की पत्नी पीहर में रह रही थी, और वह ससुराल में नहीं आ रही थी, इसलिए आरोपी चाचा ने अपनी पत्नी का वशीकरण करने के लिए तांत्रिक सुनील से संपर्क किया.
तांत्रिक ने 12 हजार रुपए, इंसान का कलेजा और खून मांगा
तांत्रिक ने 12 हजार रुपए और एक बच्चे की बलि देकर शनिवार को भोग लगाने के लिए खून और कलेजी लाने के लिए मनोज को कहा था. इसके बाद आरोपी मनोज ने अपने भतीजे लोकेश को सुनसान मकान में ले जाकर निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर दी. तांत्रिक सुनील के बताए अनुसार, मृतक बालक लोकेश के शरीर से खून निकलने के लिए काफी जगह इंजेक्शन चुभाए, उसके बाद मृतक की डेड बॉडी को तुड़े से भरे कमरे में छुपा दिया.
मासूम की हत्या के बाद लाश छुपाया
मौका मिलने पर लाश से कलेजी और खून निकालकर तांत्रिक को दे सके. यहां सबसे बड़ी बात यह रही कि आरोपी मनोज अपराध को छुपाने के लिए अपने परिवार जनों के साथ ही बालक को ढूंढता रहा. पुलिस ने निशानदेही से घटना में प्रयुक्त इंजेक्शन को बरामद किया है. यह तांत्रिक सुनील पुत्र यादराम निवासी खानपुर अहिर थाना मुंडावर का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी