अर्जुनराम मेघवाल के बयान पर बुरी तरह भड़के खाचरियावास, केंद्रीय मंत्री को दे डाली परिणाम भुगतने की चेतावनी

Pratap Singh Khachariyawas: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अर्जुनरामजी को घमंड हो गया है, आप कौन हैं, आपको किसने अधिकार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Controversy over Arjun Ram Meghwal's statement: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल की मीरा बाई पर टिप्पणी के बाद विरोध नजर आ रहा है. राजपूत समाज ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर आपत्ति जाहिर की है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा, "मंत्री इतिहास को ठीक करने की बात कर रहे हैं. उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. अर्जुनरामजी को घमंड हो गया है, आप कौन हैं, आपको किसने अधिकार दिया." साथ ही उन्होंने बीजेपी और केंद्रीय मंत्री को परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी. 

"पहले बाबा साहब और अब भक्त शिरोमणि का अपमान" 

खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया. यह कई दिनों से केंद्रीय मंत्री की चमचागिरी में बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं. अब मीराबाई का अपमान कर रहे हैं. आप माफी मांगिए, आप भक्त शिरोमणि मीरा के लिए ये बात कैसे कह सकते हैं. आप माफी मांगिए और बीजेपी को भी माफी मांगनी चाहिए. ऐसा नहीं किया तो आपको परिणााम भुगतने होंगे. 

इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भक्त शिरोमणि, जिनकी भक्ति के चर्चे पूरी दुनिया में मशहूर है. जो भक्ति में लीन होकर भगवान कृष्ण की मूर्ति में समां गई थी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम ने ऐसी भक्त शिरोमणि मीरा के लिए बहुत ही गलत शब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने इस मामले में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया. 

किस बयान पर मचा है बवाल

दरअसल, मेघवाल की एक वीडियो क्लिप को वायरल किया जा रहा है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मीरा बाईसा के पति कुंवर भोजराज जी की मृत्यु खानवा युद्ध में हुई थी. उनका दावा था कि विवाह के एक साल बाद भोजराज जी की मृत्यु हो गई थी. मीरा बाईसा का देवर उनसे विवाह करना चाहता था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव: संजना जाटव, राहुल कस्वां, अशोक चांदना सहित 35 कांग्रेस नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी