Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस पूरी ताकत से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. बीते दिनों कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की थी. प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब दिल्ली के रण को जीतने के लिए कांग्रेस अपने दूसरे राज्यों के नेताओं को भी मैदान में उतारने जा रही है. इसी कड़ी में अब राजस्थान के 35 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान के 35 नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इसमें भरतपुर की सांसद संजना जाटव, चूरू सांसद राहुल कस्वां सहित पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना भी शामिल हैं.
राजस्थान के 4 सांसद, 9 विधायक, 11 पूर्व विधायक दिल्ली चुनाव ड्यूटी में
दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगाए गए राजस्थान के नेताओं में सांसद से लेकर विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल है. पार्टी की ओर से असेंबली को-ऑर्डिनेटर बनाए गए नेताओं में 4 सांसद, 9 विधायक, 11 पूर्व विधायक और 6 प्रदेश पदाधिकारी हैं. इन सभी को पार्टी को चुनाव अभियान से जुड़ी रिपोर्ट देनी होगी.
राजस्थान के 4 सांसदों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- गंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा को बिजवासन सीट की जिम्मेदारी दी गई है.
- चूरू सांसद राहुल कस्वां को नजफगढ़ सीट की जिम्मेदारी दी गई है.
- करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव और जाहिदा खान को सीमापुरी सीट की जिम्मेदारी दी गई है.
- भरतपुर सांसद संजना जाटव और अशोक चांदना को कस्तूरबा नगर सीट का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.
राजस्थान के 10 विधायकों को दिल्ली चुनाव में लगाए गए
- अशोक चांदना को कस्तूरबा नगर
- रफीक खान को मुस्तफाबाद
- अमीन कागजी को सीलमपुर
- जाकिर हुसैन गैसावत को बल्लीमारान
- मुकेश भाकर और मनीष यादव को नांगलोई जाट
- इंद्रा मीणा को शकुर बस्ती
- रामनिवास गावड़िया को बुराड़ी
- रीटा चौधरी को दिल्ली कैंट
- शिखा मील बराला को ग्रेटर कैलाश
इसके अलावा राजस्थान कांग्रेस के और भी नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है.
- करण सिंह उचियारड़ा – मुस्तफाबाद
- अर्चना शर्मा – विश्वास नगर
- संगीता बेनीवाल– आदर्श नगर
- राजेंद्र मूंड – मुंदका
- पुष्पेंद्र भारद्वाज – बदरपुर
- ममता भूपेश को अंबेडकर नगर
- प्रमोद जैन भाया को बल्लीमारान
- रामलाल जाट और नसीम अख्तर इंसाफ को मटियामहल
- जाहिदा खान को सीमापुरी
- अशोक बैरवा को देवली
- चेतन डूडी को छतरपुर
- इंद्राज गुर्जर को घोंडा
- रमेश खंडेलवाल को शालीमार बाग
- गंगासहाय शर्मा को त्रिनगर
- प्रशांत बैरवा को मोती नगर
- राजकुमार शर्मा की मटियाला
- देशराज मीणा – शालीमार बाग
- हिम्मत सिंह गुर्जर – करावल नगर
- जियाउर्रहमान – राजौरी गार्डन
- बलराम यादव – तिमारपुर
- फूल सिंह ओला – महरौली
- बिश्नाराम सिहाग – द्वारका
यह भी पढ़ें - इससे दुखद कुछ नहीं... फूलों से सजा रखा था घर, रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत पर पति ने क्या कहा?